3 जून को आयोजित खाटू श्याम भजन संध्या को लेकर आयोजनकर्ता भक्तों में भारी उत्साह

  • May 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 भजन संध्या को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हुई बैठक आयोजित



वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय , रिंकू जायसवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील राय ने लिया तैयारियों का जायजा



सीहोर | सीहोर शहर में खाटू श्याम भजन संध्या के आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है इसकी तैयारियों को लेकर आयोजन कर्ता पूरे जी-जान से जुट गए हैं भजन संध्या को लेकर शहर में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है जैसे-जैसे भजन संध्या के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे खाटू श्याम के भक्त काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं | 3 जून दिन शनिवार को आयोजित होने वाले खाटू श्याम के भव्य कीर्तन एवं भजन संध्या को लेकर गुरुवार 25 मई को होटल क्रिसेंट रिसोर्ट में भव्य बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, लोकप्रिय विधायक सुदेश राय एवं राजकुमार जयसवाल (रिंकू) ने की बैठक में शंकर जयसवाल, जितेंद्र वर्मा, पत्रकार प्रदीप चौहान, सुदीप प्रजापति एवं कार्यकर्ता एवं भक्तगण उपस्थित रहे | बैठक में काफी संख्या में खाटू श्याम के भक्त गण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे इस मौके पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि भजन संध्या को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए उन्होंने सुझाव रखे की इत्र वर्षा एवं फूलों की वर्षा से कार्यक्रम स्थल सुगंधित हो जाए खाटू श्याम की ज्योत का सभी लोग दर्शन कर आनंद प्राप्त करें ऐसी व्यवस्था होना चाहिए कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एवं संपूर्ण व्यवस्था संभालने के लिए कार्यक्रम अध्यक्ष के लिए सुनील राय का नाम चुना गया है कार्यक्रम का भव्य रूप हो इसको लेकर कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील राय ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि भजन संध्या शहर में ऐतिहासिक होगी इसको लेकर भक्तों एवं भजन के श्रोताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है भजन संध्या शहर के लिसा टॉकीज ग्राउंड पर शाम 7:00 बजे से आयोजित होगी सुनील राय ने आगे बताया कि इसकी तैयारियों को लेकर शहर के टॉकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन द्वारा भी लोगों से भजन संध्या में उपस्थित होने की अपील की जा रही है भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत (उज्जैन), सचिन गुप्ता (सीहोर), एवं भजन गायिका अर्पिता पंडित(इंदौर) खाटू श्याम के भजन कीर्तन का गायन करेंगे सुनील राय ने आगे बताया कि शहर में भजन संध्या 

को लेकर भारी उत्साह है श्री राय ने कहा कि राय परिवार एवं खाटू श्याम के अनन्य भक्त इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं |

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक