सुबह आई आंधी एवं पानी से बिजली ठप बहाल करने के लिए खुद बिजली विभाग प्रबंधक ने संभाला मोर्चा*

  • May 27, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर नगर उद्योग क्षेत्र में आज सुबह तेज आंधी और रिमझिम बारिश में पेड़ टूट जाने से बिजली सप्लाई ठप हो गई थी जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल बिजली विभाग प्रबंधक हरीश मेहता ने अपनी टीम के साथ खुद टूटे हुए तारों की मरम्मत कराने हेतु मोर्चा संभाला और कहा कि नगर में उद्योग क्षेत्र में हमारा निरंतर प्रयास है कि बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए लेकिन उपभोक्ताओं से भी अनुरोध है कि बिजली का बिल समय पर जमा करें नहीं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा और चोरी का प्रकरण भी दर्ज होगा यह जानकारी देते हुए बताया है की मालनपुर नगर में लगभग उद्योग क्षेत्र को मिलाकर 3800 बिजली कनेक्शन है और 250 के लगभग लघु इकाइयों के कनेक्शन है लगभग 60 कनेक्शन बड़ी इकाइयों के भी है मगर इनमें लगभग 20से 25 परसेंट ही बिजली बिल उपभोक्ता बिजली के बिल पूर्ण रूप से जमा करते हैं एवं मालनपुर बिजली विभाग में कर्मचारियों की भी कमी है जिससे भी क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी रहती हैं आज सुबह तेज आंधी पानी से 33केवी 11 केवी एवं तारों के ऊपर सपेता के पेड़ गिर जाने से लाइन फोल्ड हो गई जिससे टेवा एवं नोवा कंपनी की लाइन प्रभावित हुई बिजली के तार टूट जाने से सुबह से बिजली विभाग समूचा अमला बिजली को सुधारने में लगे रहे तब जाकर के कहीं शाम 3बजे बिजली बहाल हो पाई

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक