ग्राम पंचायत झरगांव में 3 दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन पर प्रशिक्षण सम्पन्न

  • Jun 04, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव  में पंचायत प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था , जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों को अपने मौलिक अधिकार जानने, स्वास्थ्य संबंधी, पर्यावरण, एवं वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण अपनी अहम भागीदारी निभाने पर जोर दिया गया ।


बता दें कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए यह प्रशिक्षण रखा गया था, प्रशिक्षण का आज अंतिम दिवस है,प्रशिक्षण में पार्वती नागेश स्वास्थ्य पंचायत  समन्यवयक  ने बताया कि रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर अग्रसर करने किसानों को प्रेरित करने कहा गया, बाल मजदूरी को रोकने, बाल विवाह, पेयजल, निस्तार तालाब में सर्फ, साबुन इत्यादि को पानी मे नही फेकने को लेकर भी प्रेरित किया, जिसमे नशाखोरी को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है, गांव के युवा नशा जैसे कुप्रवृत्ति के दल दल में धसते जा रहे हैं,इस कुप्रवृत्तियों को छुड़ाने पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा गांव में रैली निकाल कर जागरूक किया जा रहा है । इस मौके चार ग्राम पंचायत के  पंच एवं  सरपंचो ने झरगांव में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लिए , इस अवसर पर पार्वती नागेश स्वास्थ्य पंचायत  समन्यवयक, तुकाराम पत्थर सरपंच, उपेंद्र कुमार यादव सचिव ग्राम पंचायत झरगांव , केसब सोरी सरपंच, जलंधर यादव सचिव, तेतलखुटी , प्रेम सिंह ओंटी सरपंच सालेभाटा, श्रीमती सपुरो वाई मांझी सरपंच ,जलंधर राजपुत गुरजीभाटा, जगतराम, कष्टिराम, उषा बाई, परवीत राम सोरी, चेतन राम ठाकुर ,रोहित कुमार नायक, नीलाधर साहु, पुस्तम राम यादव, पूरन सिंह मांझी, कुरेश अली, रमेश सिंह सोरी, भुवन लाल साहू, मुराद अली, पुस्तम मांझी, जालमती , जमो बाई सोरी, देवबती नेताम, लुद्रिका पाथर, मोंगरा पाथर, द्रोपती बाई नेताम, शहिदा बेगम, धनमती, चैती बाई, पोतनी बाई, परमिला, सविता, जज्ञसेनी, आसाबानो, नीलेंद्री केशवो राम, खिलेंद्री, सुशीला, रजनीमुख्य रूप से उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक