दिल्ली में साक्षी की हत्या से सरकार पर लगे सवालिया निशान

  • Jun 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद /भिंड / दिल्ली में साक्षी के जिस तरीके से एक युवक द्वारा की गई हत्या पर केंद्र एवं राज्य सरकार पर माकपा नेता पूर्व गोहद नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर ने सवालिया निशान साधा है

    अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर ने केंद्र सरकार पर कानून व्यवस्था पर अंकुश नहीं रखने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि जिस युवक  ने 35 बार दिल्ली की लड़की साक्षी पर चाकू से हमला किया और पत्थर पटक पटक कर लड़की की हत्या की गई वह  बेहद शर्मनाक घटना  है इस प्रकार से की गई हत्याओं पर रोक लगाई जाने एवं अभियुक्त को कड़ी सजा दिए जाने की मांग माकपा नेता प्रेमनारायण माहौर द्वारा की गई है एक ओर माकपा नेता  प्रेमनारायण माहौ व्दारा इस जघन्य हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति मध्य प्रदेश की प्रांतीय सचिव शोभा माहौर  ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ऐसी जघन्य हत्या  हमारे समाज व्यवस्था में एक कलंक है ऐसी वारदातें नहीं रोकी गई तो लड़कियों का जीवन सुरक्षित नहीं रहेगा इस वारदात के लिए दिल्ली राज्य एवं केंद्र सरकार दोषी है उन्होंने सरकारों पर विफलता का आरोप लगाया है तथा कढे कदम उठाए जाने की मांग की गई 

  पूर्व गोहद नगरपालिका अध्यक्ष   एवं महिला नेत्री गुड्डी बाई माहौर ने भी जघन्य हत्या  पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने ऐसी क्रूरतम  वारदातों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है 

  माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम ने प्रतिक्रिया में कहा है कि शीघ्र माकपा की मीटिंग आयोजित की जावेगी जिसमें लड़कियों एवं महिलाओं के साथ हो रही वारदातों पर रोक लगाए जाने के लिए आंदोलन करने का फैसला लिया जावेगा

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक