दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली और आई आई टी अकेडमी व मेडिकल अकेडमी जोधपुर संस्थान का रामलाल सेंणचा ने किया अवलोकन

  • Jun 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 पाली :सीरवी समाज के प्रतिष्ठित व समाज सेवक रामलाल  सेणचा ग़ांधी धाम वालो ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाली संस्थान जो कि विगत 6 वर्षों से जाडन,पाली में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ जैसे म्यूजिक क्लास, डांस क्लास , स्विमिंग,स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग,बास्केल बॉल, फुटबाल,टेबल टेनिस,बेट बिंठन, क्रिकेट, इनडोर आउटडोर गेम ओर कई तरह के खेलों से परिपूर्ण परिसर है। संस्थान में बॉयज हॉस्टल व गर्ल्स हॉस्टल की सुविधाएं है ताकि दूरदराज के विद्यार्थियों को घर जैसा माहौल मिल सके । साथ ही पाली  डी. पी.एस. संस्थान में आई. आई. टी., नीट व सी.ऐ. की तैयारी के लिए बच्चों को प्री-फाउंडेशन व फाउंडेशन कोर्स बिल्कुल निःशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ करवाये जाते है। संस्थान के डायरेक्टर अणदाराम सीरवी ने बताया कि 23 वर्षों से आई आई टी अकेडमी व मेडिकल अकेडमी जोधपुर ने हजारों बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियर बनाया है साथ ही जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर थी या जिनके माता पिता नही थे ऐसे कई सैकड़ो बच्चों को संस्थान ने पढ़ाया है और आगे भी इस प्रकार के विद्यार्थियों के लिए संस्थान हमेशा तत्पर रहेगा। उज्जैन जोगमाया ट्रस्ट के अध्यक्ष रामलाल  सेणचा तथा  हरिद्वार सीरवी समाज ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डाया राम मारवाड़ जंक्शन वालो ने डी. पी.एस. पाली व आई. एम. ए. जोधपुर दोनों संस्थान की बहुत बहुत प्रशंसा की । साथ ही बताया कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी सीरवी भाइयों को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए ताकि पढाई के साथ साथ बच्चों में संस्कार जीवित रहे । संस्थान के माधवसिंह सीरवी ने बताया कि जो भी प्रवासी सामाजिक बंधु अपने बच्चों का एडमिशन करवाते हैं उन्हें विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। साथ ही अनाथ बच्चों के लिए शिक्षण शुल्क बिल्कुल निःशुल्क रहेगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक