बिरखड़ी में श्रीमदभागवत कथा का भव्य कार्यक्रम, 3 जून से शुरू होकर 9 जून को हुआ समापन, आज 10 जून को होगा विशाल भंडारा

  • Jun 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बिरखड़ी। ग्राम बिरखड़ी मे पं. श्री ओमप्रकाश शर्मा एवम श्री मुरारी लाल शर्मा उर्फ दद्दा द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा का आज समापन हो गया है

जिसमे परिक्षित ओमप्रकाश शर्मा है, जिसके कथावाचक पंडित मुकेश जी महाराज थे।

दिनांक 9 जून को कथा में सुदामा चरित्र व श्रीकृष्ण भगवान का पृथ्वी को छोड़ना, व परिक्षित की मुक्ति का वर्णन किया। गया 

जिसके बाद परिक्षित का विशाल भंडारा हुआ

पंडित मुकेश जी शास्त्री द्वारा इन 9 दिनों में कथा का वक्ताओं को रसपान कराया बड़ी मधुर वाणी से वक्ताओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का अनुभव आनंद दिलाते हुए पंडित जी ने बड़े विस्तारपूर्वक कथा को श्रोताओं के के बीच में रखा और समय-समय पर भगवान की लीलाओं की बड़ी सुसज्जित गुण पूर्ण झांकियां सजा के जनता को भाव विभोर करते हुए समझाया भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर भगवान श्री कृष्ण और मां रुकमणी के विवाह तक की विस्तारपूर्वक धार्मिक कथाओं से लेकर भगवान की झांकियां सजाकर जनता के बीच में अपनी स्वमधुर वाणी से 9 दिन तक भगवान के रस में सराबोर कर दिया हमारे पंडित जी श्री मुकेश जी शास्त्री की मधुर भाषा रसभरी वाणी से लोग पंडालों में झांकियों के समय भगवान के रस में झूमते देखे गए और पंडित मुरारी लाल दद्दा एवं उनके अनुज भ्राता पंडित ओम प्रकाश जी शर्मा जो कथा के परीक्षित बने उन सभी ने आज 10 तारीख को कथा समापन के बाद पूर्ण भंडारे के लिए भक्तजनों से लोगों से आह्वान किया है कि वह भगवान का प्रसाद लेने के लिए पधारें और हमें आशीर्वाद प्रदान करें। मुरारी लाल दद्दा ने समस्त ग्राम वासियों से प्राप्त भरपूर सहयोग पर सभी का सहृदय से आभार व्यक्त किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक