शिवपुरी पुलिस द्वारा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

  • Jun 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी , 

               बाल अधिकार और बाल संरक्षण पर प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आज दिनांक 12 जून 2023 को पुलिस कंट्रोल रूम जिला शिवपुरी में विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया ।  बच्चों से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता सबसे अधिक महत्वपूर्ण है यह उद्बोधन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी का बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर प्रशिक्षण मैं प्रतिभागियों को उद्बोधन करते हुए कहा एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा प्रशिक्षण के शीर्षक बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए उसकी आवश्यकता को समझाया एवं थाने से आए बाल कल्याण अधिकारियों से बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करते समय आने वाली समस्याओं पर चर्चा की । बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पांडे द्वारा बच्चों से संबंधित कोई भी घटना होने पर सर्वप्रथम की जाने वाली कार्यवाही  पर चर्चा की, बाद किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती शोभा पुरोहित द्वारा बच्चों को न्यायालय के समक्ष पेश करते समय प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में बताया एवं बताया की बच्चों को प्रस्तुत करते समय बाल कल्याण अधिकारी को सादा वर्दी में होना चाहिए , बाल संरक्षण अधिकारी श्री राघवेंद्र शर्मा द्वारा सभी संस्थाओं के आपस में कोर्डिनेशन कर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता को समझाया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री देवेंद्र सुंद्रियाल ने कहा कि बच्चों के साथ व उनके सर्वोत्तम हित के काम के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर काम करें एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं ।


इस कार्यशाला में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पांडे,  किशोर न्याय बोर्ड  सदस्य श्रीमती शोभा पुरोहित,  सदस्य उमेश भारद्वाज , श्रीमती सुगंधा मिश्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरयाल, श्री राघवेंद्र शर्मा, प्रभारी बाल किशोर इकाई श्रीमती गायत्री टोरिया , ममता संस्था से कल्पना रायजादा, वन स्टॉप सेंटर से कंचन गॉड, बाल किशोर इकाई से प्र.आर. विपिन शर्मा, महिला प्र.आर.  वैजयंती मौर्य, आर. चेतन बंसल, प्रतिपाल सिंह, महिला आर.  अभिलाषा भार्गव, चाइल्डलाइन से नीरज सिंह जाट, अरुण सेन, संगीता, सुल्तान आदिवासी और थानों से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक