खरगोन पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश

  • Jun 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

*सघन वाहन चेकिंग ओर पुलिस सतर्कता से मिली बड़ी सफलता* 

*मोटर सायकल चोर गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार*


*चोरी की कुल 17 मोटर सायकल एवं 05 मोटर सायकल इंजन पुलिस द्वारा बरामद* 

*जप्त शुदा मोटर सायकल एवं इंजनो की कीमत लगभग 9,00,000/- रुपये है*  

       

  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना करही पर मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई है । 

घटना का विवरण –


थाना प्रभारी उनि श्री दीपक यादव द्वारा पुलिस कप्तान के आदेशानुसार बडवाह मण्डलेश्वर रोड पेट्रोल पंप के पास ग्राम कतरगांव मे सघन वाहन चैकिंग हेतु थाना पुलिस टीम को लगाया गया था । जहा वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल से आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल पलटाकर भागने लगा । जिसे पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को पकडा गया । उक्त व्यक्ति की होण्डा शाईन मोटर सायकल के संबंध में रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं कागजात का पूछते रजिस्ट्रेशन कार्ड व कोई दस्तावेज नही होना बताया । पूछताछ मे उसने अपना नाम कैलाश पिता सखाराम सिटोले जाति बलाई उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम किठुद थाना बड़वाह का होना बताया । मोटर सायकल के संबंध मे अन्य जानकारी मांगने पर संदेही कैलाश सही जानकारी नहीं दे रहा था । पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल की जानकारी निकालने पर उक्त होण्डा शाईन मोटर सायकल लखनलाल निवासी बडदिया सुर्ता थाना बडवाह के नाम पर रजिस्टर्ड होना पायी गई । जिसके बारे मे जानकारी लेने पर लखनलाल द्वारा बताया गया की उसकी मोटर सायकल 02 महिने पहले उसके घर ग्राम बडदिया सुर्ता से कोई चुरा कर ले गया था।

कैलाश को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की आरोपी द्वारा बडवाह , सनावद, मोरटक्का, बलवाडा, करही, महेश्वर से मोटर सायकल चोरी कर अन्य साथियों को कम दाम पर बैचना बताया साथ ही कुछ मोटर सायकलें अपने घर के पास छुपाकर रखना बताया । आरोपी कैलाश व उसके साथी पंकज, जितेन्द्र, अंकित एवं संदीप की निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से कुल 17 मोटर सायकल एवं 05 मोटर सायकलो के इंजन कुल कीमती 9,00,000/- रुपये का पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. कैलाश पिता सखाराम सिटोले जाति बलाई निवासी ग्राम किठुद थाना बड़वाह

2. पंकज पिता गणेश वर्मा जाति सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्या बुजुर्ग

3. जितेन्द्र उर्फ भीमा पिता दिनेश उर्फ दशरथ जाति भील निवासी ग्राम पथराड़ थाना मंडलेश्वर  

4. अंकित पिता परमानन्द मेवाड़े उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिलबावड़ी

5. संदीप पिता बाबुलाल खन्नोड़ जाति भारुड़ उम्र 30  साल निवासी ग्राम बिलबावड़ी


तरीका ए वारदात

आरोपी कैलाश द्वारा मोटर सायकल चोरी करने के लिये ग्रामीण ईलाको को टारगेट किया जाता था जहां सामान्यत मोटर सायकलें ग्रामीणो द्वारा अपने घर के बाहर बिना हैण्डल लाक लगाये रखी जाती थी। जिसें आरोपी डायरेक्ट कर मोटर सायकल स्टार्ट कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। 

आरोपी पंकज द्वारा मोटर सायकलो को आरोपी कैलाश से खरीदकर पूरी मोटर सायकल को पार्ट्स खोलकर अलग अलग लोगो को बैच दिये जाते थे । 


आपराधिक रिकार्ड

नाम आरोपी – कैलाश पिता सखाराम सिटोले जाति बलाई निवासी ग्राम किठुद थाना बड़वाह जिला खरगोन

क्र. थाना अप.क्र. धारा

01 करही 139/19 379 भादवि 

02 करही 42/21 379 भादवि

03 गोगांवा 84/14 354 भादवि 

04 मंडलेश्वर 159/18 379,411 भादवि 

05 मंधाता 62/22 379 भादवि 


जप्त शुदा वाहनो की सूची

क्र. वाहन क्रमांक माडल इंजन नंबर चैसिस नंबर वाहन स्वामी का नाम पता

1 MP10-MY-1745 हीरो एचएफ डिलक्स HA11EPJ9A23312 MBLHARO52J9A22002 नरसिंह पिता रामसिंह निवासी बाबी थाना बलवाडा जिला खरगोन

2 MP10-N-0673 हीरो एचएफ डिलक्स HA11ENK9A24246 MBLHAR209KA00212 सुभाष पिता श्रीराम समेदिया निवासी वार्ड क्रमांक 01 बाहेती कालोनी थाना सनावद

3 MP10-MJ-1033 होण्डा शाईन JC36E7120754 ME4JFC7081498 लखनलाल पिता भगवान निवासी बडदिया सुर्ता थाना बडवाह

4 MP10-MN-9862 हीरो स्पलेण्डर HA10EREHK12218 MBLHA10BMEHK00668 लक्ष्मण पिता मानसिंग बंजारा निवासी बागोद थाना बलवाडा

5 MP09-QN-7187 हीरो स्पलेण्डर प्रो HA10ERFHE11481 MBLHA10BMFHE00781 अरविन्द पिता बाबुलाल पाटीदार निवासी गवली पलासिया

6 MP10-MZ-8210 हीरो एचएफ डिलक्स HA11ENJ9K24355 MBLHAR238J9K08619 कुन्दन पिता प्रेम मानठाकुर निवासी ग्राम चिनगुन

7 MP10-MX-7386 हीरो एचएफ डिलक्स HA11ENJGD05744 MBLHAR206JGD06178 कमलेश पिता भोल्या निवासी ग्राम वणी

8 MP10-MS-7978 हीरो एचएफ डिलक्स HA11EKG9H21194 MBLHA11AZG9H21236 सुरेश पिता तुलसीराम साह निवासी ग्राम मोगावा बडवाह

9 MP10-MV-3425 हीरो एचएफ डिलक्स HA11EPH9H16857 MBLHAR05XH9H06905 रविन्द्र पिता शिवाजी केवट निवासी नावघाट खेडी बडवाह

10 MP09-NZ-8322 हीरो पैशन एक्सप्रो JA12ABDGJ03550 MBLJA12ACDGJ02700 राहुल पिता मांगीलाल चौधरी निवासी अजय बाग कालोनी इन्दौर

11 MP10-NG-5475 हीरो एचएफ डिलक्स HA11EWN9C05528 MBLHAW130N9C60917 जावेद पिता अनवर खां पठान निवासी महेश्वर

12 MP10-MS-6349 हीरो स्पलेण्डर HA10ERGHH20731 MBLHA10CGGHH09503 जितेन्द्र वादे निवासी भानभरड 6263471514

13 MP10-MR-0328 हीरो एचएफ डिलक्स HA11EKGF9J03495 MBLHA11AZF9J03552 राहुल पिता सीताराम निवासी टोकसर थाना बडवाह

14 MP10-MZ-9603 सुपर स्पलेण्डर JA06EHJ9J14354 MBLHJAR163J9J13172 मनीष पिता विरेन्द्र सिन्हा निवासी पिपल्या बुजुर्ग

15 NO RECORD FOUND हिरो स्पलेंडर HA10ELDHM57373 MBLHA10A3DHM65871 NO RECORD FOUND

16 NO RECORD FOUND हिरो पेशन प्रो HA10EVGHL10791 07773 NO RECORD FOUND

17 NO RECORD FOUND बजाजा डिस्कवर JEZPDF63233 MD2A52C2XDPF33401 NO RECORD FOUND


मोटर सायकलो के इंजन 

क्रमांक इंजन नें माडल वाहन क्रमांक वाहन स्वामी का नाम पता 

1 HA10ELCHF11573 हीरो स्पलेण्डर MP09-NR-9384 चेतन पिता महेश निवासी पिपल्या बुजुर्ग 

2 HA11EVM5KC3112 हीरो स्पलेण्डर MP10-NG-3798 आजाद पिता अब्दुल निवासी काटकुट थाना बलवाडा 

3 HA10ELCHE10224 हीरो स्पलेण्डर MP12-MJ-5914 अर्जुन पिता कमलसिंह भामोरे निवासी रणगांव जिला खण्डवा 

4 HA11ERM4F07721 हीरो एचएफ डिलक्स MP10-NF-5961 राहुल पिता दशरथ बोरे निवासी बडवाह 

5 HA10AGGHFB7711 हीरो स्पलेण्डर MP10-MY-0348 शिव पिता तेजी बर्फा रतनपुरा थाना बडवाह 


पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बडवाह श्री विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी करही श्री दीपक यादव के नेतृत्व में सउनि रविन्द्र गुरु, प्रआर.400 रविन्द्र पटेल, आर.821 अभिषेक राणावत, आर.287 अमित पाल, आर. 776 रामूसिंह भदौरिया, आर.651 शैलेन्द्र सोलंकी, आर.248 प्रेम खरे, आर.173 ज्ञानेन्द्र यादव, मआर मंजु, मआर पूजा, मआर रसीदा व थाना स्टाफ करही एवं सायबर सेल से आर.अभिलाष डोंगेरे का विशेष योगदान रहा ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक