अमायन पुलिस ने दो शातिर मोबाईल चोरो को किया गिरफ्तार

  • Jun 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । जिलेभर में सम्पत्ति संबंधी अपराधों के निराकरण एवं संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी मेहगाँव आर के एस राठौर के मार्गदर्शन में दिनांक 15/06/23 को 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 06/11/2022 को फरियादी विपेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र मूलचंद राजपूत उम्र 33 साल नि. ग्राम टकपुरा थाना अमायन द्वारा उसकी खण्डा रोड अमायन स्थित मोबाईल फोन की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर मोबाईल फोन चुरा ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी। उक्त पर से अज्ञात आरोपीगणों की तलाश जारी थी। दौराने विवेचना मुखविर द्वारा सूचना मिली कि घटना दिनांक की शाम को ग्राम ग्यारा थाना डीपार का एक शातिर चोर अपने साले जो कि ग्राम कछपुरा थाना अमायन क्षेत्र का रहने वाला है खण्डा रोड पर घुमते हुये नजर आये थे। जिसपर से उनकी तलाश की जा रही थी। दिनांक 15/06/23 को सूचना मिली कि उक्त दोनो संदेही लहार तिराहा अमायन पर एक मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान पर खड़े है। सूचना पर से उक्त संदेहियों को घेराबंदी कर उनसे हिकमतअमली से पूछताछ की गई। जिनके द्वारा घटना दिनांक को फरियादी की मोबाईल की दुकान से मोबाईल चोरी करना बताया एवं आरोपीगणों से घटना में चुराये गये मोबाईल जप्त किये गए है, आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

जप्त संपत्ति का विवरण : मोबाईल वीवो वाई 16 कंपनी कीमती 12000 /- रू.,मोबाईल रीएल मी सी11 कंपनी कीमती 10000 /- रू.,02 मोबाईल रीएल मी सी 33 कंपनी कीमती 20000 /- रू., मोबाईल रीएल मी सी 25 वाई कंपनी कीमती 11000/-रू.,मोबाईल वीवो वाई 15 कंपनी कीमती 10000 /- रू.,मोबाईल वीवो वाई 21 कंपनी कीमती 12000 /- रू. ,मोबाईल ऑपो के 10 कंपनी कीमती 20000 /- रू.

कुल मोबाईल 08 एण्ड्रोइड फोन कीमती 95 हजार रूपये ।

पूर्व आपराधिक पृष्ठिभूमि आरोपीगणो पर थाना भाण्डेर थाना थरेट थाना डीपार जिला दतिया पर प्रथक प्रथक नकवजनी के कुल तीन अपराध पंजीबद्ध है ।

उक्त कार्यवाही में अमायन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार एवं सहायक उपनिरीक्षक रहमान खान,सहायक उपनिरीक्षक कमलसिंह परमार,प्रधान आरक्षक योगेष कुमार, कमल सिंह परिहार  कोमल राठोर, मनोज कुमार,राजकुमार लोधी, जगन सिंह भदौरिया, अजीत सिंह,आरक्षक जितेन्द्र सिंह, जीतू यादव, राघवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक