कलेक्टर ने तहसील कार्यालय मौ पहुंचकर न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा कर जानकारी ली

  • Jun 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

तहसीलदार मौ को नोटिस, नायब तहसीलदार का वेतन काटने एवं गुहीसर पटवारी को निलंबित करने दिए निर्देश 


कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने तहसील कार्यालय मौ पहुंचकर नामांकन, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा कर जानकारी ली। साथ ही उपस्थित आमजनों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गोहद श्री शुभम शर्मा, तहसीलदार मौ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कार्यालयीन रिकार्ड का अवलोकन करते हुए तहसीलदार मौ को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य सभी लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाए। 

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने मेडिकल छुट्टी पर गए तहसील मौ में पदस्थ श्री सतेंद्र को रिकॉर्ड संधारण न होने पर मेडिकल बोर्ड जांच कराने निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय मौ में निरीक्षण के दौरान 3-4 महीने में काफी फाइल पेंडिंग पाए जाने पर तहसीलदार मौ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो सप्ताह में निराकरण करने निर्देश दिए। साथ ही पटवारी हल्कावार हफ्ते में पांच दिन अलग-अलग हल्कों को अलग-अलग दिन देकर पटवारी को बुलाकर पेंडिंग केशों का निपटारा समय पर कराने निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार श्री विश्राम शाक्य का एक सप्ताह का वेतन काटने एवं गुहीसर पटवारी को निलंबित करने निर्देश दिए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक