अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्यों को पन्ना पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते समय किया गया गिरफ्तार

  • Jun 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मामले में 05 आरोपी गिरफ्तार, पूँछताछ पर पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 15 प्रकरणों में 23 घरों की चोरियों में शामिल होने का खुलासा

आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध कट्टा कीमती करीब 20 हजार रूपये, 02 जिन्दा कारतूस, 02 बका, 01 लोहे का ताला काटने वाला कटर, चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात कीमती करीब  6 लाख 25 हजार रूपये , 01 ट्रैक्टर कीमती करीब 06 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 12 लाख 45 हजार का जप्त



आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. में पन्ना जिले के अलावा छतरपुर, सतना एवं उ.प्र. के महोबा, झाँसी, नोयडा जिलों के अलग-अलग थानों में करीब 66 प्रकरण दर्ज है


*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 17/06/23 की दरम्यानी रात्रि को थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 05 संदेही व्यक्ति जैतूपुर तिराहा में झाड़ियों के पीछे छिपे बैठे हैं । जो बागरी पेट्रोल पंप किशनपुर, अजयगढ़ में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं ।


*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* - थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकरियों को सूचना से अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह व अनुविभगीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ श्रीमती कल्याणी वरकडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी धरमपुर उनि श्री कृष्ण मावई, चौकी प्रभारी बीरा उनि भानु प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में 03 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम को सहायतार्थ गठित पुलिस टीमों के साथ शामिल किया जाकर जानकारी एकत्रित किये जाने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँची तो देखा कि 05 व्यक्ति जैतूपुर तिराहा के पास झाड़ियों के पीछे बैठे हैं, जैसे ही उक्त व्यक्तियों ने पुलिस टीमो अपने पास आते हुये देखा तो मौके से भागने की कोशिस करने लगे । पुलिस टीमो द्वारा घेराबंदी कर मौके से सभी 05 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से नाम पता पूँछकर उक्त सभी संदेही व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से घटना कारित करने हेतु 02 अवैध कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 बका एवं ताला काटने हेतु लोहे का एक कटर बरामद हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा मौक से जप्त किया गया । इसके बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा पन्ना जिले के अलग-अलग थानो में दर्ज कुल 15 प्रकरणों में 23 घरों में चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया गया । जिसके संबंध में पुलिस द्वारा विस्तार से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा थाना अजयगढ़ के अप.क्र. 11/22, 63/22, 115/22, 412/22, 614/22, 615/22, 117/23, 124/23, 233/23, 241/23, 243/23 , थाना धरमपुर के अप.क्र. 207/22 , थाना कोतवाली पन्ना के अप.क्र. 177/23, 181/23 एवं थाना बृजपुर के अप.क्र. 10/23 में चोरी किये जाने की बात को स्वीकार किया गया । पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरियों में चोरी किया गया मशरूका सोने के जेवरात वजनी करीब 57 ग्राम कीमती करीब 03 लाख 95 हजार, चाँदी के जेवरात वजनी करीब 2 किलो 700 ग्राम कीमती करीब 2 लाख 30 हजार, 01 ट्रैक्टर कीमती करीब 06 लाख रूपये का जप्त किया गया । पुलिस टीमो द्वारा एक बड़ी घटना को घटित होने से पूर्व आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है । आरोपियों के विरूद्ध थाना अजयगढ में डकैती की योजना बनाने एवं अवैध शस्त्र लिये पाये जाने पर अपराध क्रमांक 259/23 कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर पूँछताछ पर चोरी के अन्य मामलों में खुलासा होने की पूर्ण संभावना है । उक्त सभी आरोपी एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है आरोपियों के विरूद्ध पन्ना जिले के अलावा छतरपुर, सतना एवं म.प्र. के बाहर उ.प्र. के महोबा, झाँसी, नोयडा में कुल 66 आपराधिक प्रकरण दर्ज है । अन्य जिलो में भी आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातो को अंजाम दिया गया है जिसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है ।  


*जप्त सामग्री* – आरोपियों के कब्जे से 02 कट्टा कीमती करीब 20 हजार रूपये, 02 जिन्दा कारतूस,  02 बका , सोने के जेवरात वजनी करीब 57 ग्राम कीमती करीब 03 लाख 95 हजार , चाँदी के जेवरात वजनी करीब 2 किलो 700 ग्राम कीमती करीब 2 लाख 30 हजार , 01 ट्रैक्टर कीमती करीब 6 लाख रूपये कुल मशरुका कीमती करीब 12 लाख 45 हजार रूपये का जप्त ।


*गिरफ्तार आरोपी* – 05 आरोपी गिरफ्तार । 


*आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड* - आरोपियों के विरूद्ध पन्ना जिले के अलग-अलग थानो में कुल 31, छतरपुर जिले में कुल 11, नागौद सतना में 01, उ.प्र. के नोयडा थाना में 10,  महोबकण्ठ जिला महोबा उ.प्र. में 06, थाना कोतवाली महोबा में 05, थाना मऊरानीपुर जिला झाँसी में 02 आपराधिक प्रकरण कायम होने की जानकारी मिली है । अन्य जिलों एवं राज्यों से भी आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी मंगाई जा रही है । 


*सराहनीय योगदान*  - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी धरमपुर उनि श्री कृष्ण मावई, चौकी प्रभारी बीरा उनि भानु प्रताप सिंह चौहान, चौकी प्रभारी चन्दौरा उनि रामगोपाल द्विवेदी, चौकी प्रभारी हनुमतपुर उनि गिरजाशंकर बाजपेयी, सउनि आर.डी. अहिरवार, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्र.आर. अइमात सेन, संतोष तोमर, वृषकेतु रावत, शंकर प्रताप सिंह, आर. खेमचन्द राय, भूरी सिंह, नरेन्द्र अहिरवार, अजीत यादव, बृजेश, मनोज पटेल, शिवप्रताप सिंह, अश्वनी अनुरागी, अमित द्विवेदी,दिनेश अवस्थी, नीरज, विजय का सराहनीय योगदान रहा है पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5000 रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

news_image

COMMENTS