11 साल के गुम बालक को भिण्ड पुलिस ने 6 घण्टे में किया दस्तयाव

  • Jun 20, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । 19 जून 23 को जिला भिण्ड थाना गोरमी की 100 डायल को रात्रि 10: 30 बजे कॉलर ललिता पत्नि रामू नरवरिया निवासी नुन्हाड ने फोन पर सूचना दी कि उसका 11 साल का लडका दोस्तो के साथ खेलने गया था जो शाम 5 बजे से गायब है,घर नही आया है। उक्त सूचना की गम्भीरता को देखते हुये, 100 डायल के आरक्षक रविन्द्र ने थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर को सूचना से अवगत कराया जिस पर से थाना प्रभारी गोरमी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी तत्काल दी गयी ।

उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के नेतृत्व में एवं अनुविभागीय अधिकारी मेहंगाव आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी द्वारा एक टीम बनाकर ग्राम नुन्हाड पहुँचें फरियादिया को मौके पर सुना और भारी बारिश होने के बाबजूद पुलिस फोर्स व ग्राम वासियों की मदद से पूरे गाँव में सर्चिग की गई और गुमशुदा बालक को सुबह 4 बजे खोज निकाला बाद उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर,उपनिरीक्षक मनीराम नादिर,आरक्षक योगेन्द्र तोमर,आरक्षक रविन्द्र,आरक्षक चालक अमृत तोमर,100 डायल चालक बबलू भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक