मुड़ागांव में धूम धाम से मनाया गया पावन पर्व रथ यात्रा

  • Jun 21, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image







संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


गरियाबंद जिला देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ागांव में   रथयात्रा महापर्व धूमधाम से मनाया गया  

गरियाबंद जिले के अंतर्गत धर्म नगरी में विराजमान गांव के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर में आज रथयात्रा में भव्य पुजन अर्चना किया गया   प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त में भगवान जी का वेद मंत्रों  के साथ पंच ध्वनि के साथ श्री मंदिर पट खोला गया तत्पश्चात महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी बलभद्र और मां सुभद्रा का पूजन अर्चना किया प्रात 8 बजे श्री महाप्रभु का नवकलेवर भेष  किया गया और 10 बजे महाप्रभु को छप्पन भोग अर्पित किया गया और भंडारा प्रारम्भ हुआ गांव के प्रमुख देवी देवता के पुजन के पश्चात  दोपहर एक बजे पतित जनों के उद्धार , भक्तों को दर्शन देने के लिए श्री महाप्रभु कालिया श्री मंदिर से बाहर आये जिन्हें दर्शन हेतू लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने एक साथ दोनों हाथ उठाकर बोल कालिया के जयघोष के नारे से नगर गुंज उठा  । आज  भारी संख्या में भक्तों ने महाप्रभु के दर्शन प्राप्त कर महाप्रसाद ग्रहण कर धन्य हो गये । शाम 4बजे बाजे गाजे हरी कीर्तन भजन शंख घंट के ध्वनि के साथ महाप्रभु कालिया झुमते झुमाते नाचते नचाते  भक्तों को दर्शन देते भगवान नंदीघोष में रथारूड़ हुए और महाप्रभु श्री गुंडीचा घर प्रस्थान हुए रथ  जगन्नाथ मंदिर  से मुख्य मार्ग  होते हूए टिपपारा के पास निर्मित श्री गुंडीचा मंदिर पहुंचे  जहां लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु महाप्रभु को देखकर भाव विभोर हो गए फिर महाप्रभु बलभद्र सुभद्रा के साथ श्री गुंडीचा मंदिर में विराजमान हुए और महाबाहु का महाआरती होने के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक