अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा में हेम उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय के एबीवीपी छात्र संघ स्टूडेंट फॉर सेवा के छात्र प्रकल्पम स्वच्छता सेवा यज्ञ में शामिल हुए

  • Jun 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 भारत में दूसरी और गुजरात में पहली माने जाने वाली भगवान जगन्नाथ की 146 वीं रथ यात्रा, अहमदाबाद में संपन्न हुई। शहर की भीड़भाड़ से लबालब सार्वजनिक स्थानो पे भगवान जगदीश के  आशीर्वाद प्राप्त सभीने  प्राप्ट।त किये। नरसमुद्र समान भक्तो के घोड़ापुर में रथयात्रा निकलने के बाद पानी के छींटे, नाश्ते, व्यंजन और खाने के पैकेट और पानी के डिस्पोझेबल ग्लास जैसी कई तरह की गंदगी फैली पैदा होती है एसे वक्त पे छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जो लगातार युवा छात्रों में सकारात्मक विचार और चरित्र निर्माण के लिए काम कर रहा है और युवा छात्रों के पेचीदा सवालों के लिए लगातार जद्दोजहद मे होता है एसे.संगठन ने पूरे मार्ग के साथ युवाओं द्वारा *स्टूडेंट फॉर सर्विस* स्वच्छता अभियान जारी रखा। इस अभियान में पाटन से एम. एस. सी आई.टी में पढ़ने वाले पाठक कार्तिकेय और बी.एड में पढ़ने वाले देसाई साहिल और एसकेसीबीएम से बीबीए में पढ़ने वाले प्रथम खत्री ये तीन छात्र अहमदाबाद में सेवार्थे रथ यात्रा में शामिल हुए। जिसमें युवा छात्रों को सेवा और धर्म दोनों का लाभ मिला।

news_image

COMMENTS