मालनपुर नगर भीषण बारिश से हुआ जलमग्न

  • Jun 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

लेकिन अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सी एम ओ एक्टिव मुड़ में

  विपरजॉय का असर मालनपुर कस्बे में भी दिखा   चौथे दिन गुरुवार को हुई भीषण बारिश में मालनपुर नगर के कई वार्डो  के निचले हिस्से के घरों दुकानों में भरा पानी बता दें कि नगर  में 3:30 से 5 बजे तक हुए भारी बारिश के कारण मालनपुर सब्जी मंडी की दुकानों में एवं मेन चौराहा 719 पर  दुकानों में लगातार हो रही बारिश से पानी भर गया जिससे दुकानदारों में खलबली मची हुई है  कि बारिश में मालनपुर नगर की दुकानों मकानों गलियों में चारों हर तरफ पानी ही पानी नजर आ जहां लोग अपनी दुकान लगा करते थे  नगर निवासी रोड  पर भरे हुए पानी में निकलने पर मजबूर हो रहे हैं बता दे कि  नगर पालिका को बने हुए हो लगा भाग डेढ़ ओ हो चुकी है लेकिन पानी निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है  बारिश का पता चलते ही  नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश सिंह किरार एवं मनोज कुमार शर्मा एसआई राघवेंद्र शर्मा एवं समस्त स्टाफ तुरंत ने  निचले हिस्सों का परीक्षण किया निरीक्षण कर लोगों के घरों दुकान में पानी ना भरे इसलिए इंतजाम की जाए और कस्बे वासियों को भरोसा दिलाया और  तुरंत 719 हाईवे के किनारे बनी नाले में जेसीबी लगा दी गई है जिससे दुकानदार भाइयों को आ रही परेशानी से निजात मिले

वार्ड नंबर 3 स्थानीय निवासी *प्रज्ञा चौहान* ने बताया कि हमारे दरवाजे के आगे रोड पर भरे पानी के कारण हम घर से नहीं निकल पा रहे हैं

  सी एम ओ मालनपुर *मनोज कुमार शर्मा* ने कहा है कि हम निरंतर कार्य कर रहे हैं नगर के  निचले हिस्से में कुछ जगह पानी भर गया था नगरपालिका द्वारा तुरंत जेसीबी लगाई गई है पानी निकला जा रहा है  और नाले के ऊपर बने अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए है कल पुलिस फोर्स को ले जाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक