ग्राम पंचायत रायतपुरा के स्टेशन का पुरा में मुंबई से पहुंचे डॉ यतींद्र अग्रवाल ने पीने के पानी को शुद्ध करने के बताया तरीका

  • Jun 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्रामपंचायत रायतपुरा के स्टेशन का पुरा में हर घर में लोग विकलांग हो रहे हैं इस समस्या को लेकर जब पीएचई विभाग द्वारा पानी की जांच कराई गई तो फ्लोराइड की मात्रा अधिक बताई गई जिस पर पीएचई विभाग ने बोर करा कर वहां पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया है जैसे ही सूचना मुंबई में डॉक्टर यतींद्र अग्रवाल को लगी तो उन्हें उन्हें स्टेशन का पुरा में पहुंचकर पानी की जांच की और पानी शुद्ध करने का तरीका बताया जब पानी के सैंपल जांच किए तो उसमें शासकीय नलकूप सहित 3 जगह का पानी सही बताया साथ ही फ्लोराइड की अधिक मात्रा वाले पानी को भी शुद्ध करने का सौम्य ब सरल तरीका ग्रामीणों को बताया इस मौके पर डॉ यतीन्द्र अग्रवाल के साथ डीएफओ मोहम्मद माज, रेंजर फॉरेस्ट विभाग बसंत शर्मा ,नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ,पटवारी गण महेंद्र भदौरिया संदीप जैन एवं पीएचई अधिकारी उपस्थित रहे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक