समाज को संगठित एवं संस्कारवान बनाने में युवा शक्ति की भूमिका अहम केसाराम चौधरी

  • Jun 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

हैदराबाद:अखिल भारतीय सीरवी समाज युवा संगठन के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं युवा शक्ति प्रेरणा कार्यक्रम हैदराबाद के चेंगीचेरला में आयोजित किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  मुरलीधर राव प्रभारी भाजपा मध्य प्रदेश, केसाराम चौधरी पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन , मंगलाराम देवासी प्रधान मारवाड़ जंक्शन, सुनील  सीरवी भाजपा युवा नेता, दिनेश  सीरवी प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र,  सोहन लाल प्रांतीय सचिव अखिल भारतीय सीरवी महासभा तेलंगाना पुनाराम सीरवी अध्यक्ष कोथरूड वडेर पुणे भंवर लाल  सीरवी शिवसेना नेता कोथरुड, सोनाराम  सीरवी अध्यक्ष भोजापुर वडेर पुणे, हंसाराम सीरवीअध्यक्ष करमनघाट वडेर, किशन लाल सीरवी अध्यक्ष बालाजी नगर वडेर, प्रभु राम  परिहारिया पूर्व अध्यक्ष कोरुमुला वडेर, कालूराम काग अध्यक्ष कोरुमुला वडेर, लालाराम सचिव बालाजी नगर वडेर, हीरालाल  सचिव करमनघाट वडेर, डायाराम सचिव कोरुमूला वडेर, किरण कुमार रेड्डी कॉरपोरेटर बोडउप्पल,  गोनू श्रीनिवास जिला महामंत्री भाजपा, सहित अनैक समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। मुरलीधर राव ने संबोधित करते हुए कहा कि सीरवी समाज अपनी मेहनत और ईमानदारी के कारण आज उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है और आज तेलंगाना ही नहीं पूरे भारतवर्ष में सीरवी समाज अपनी अलग पहचान बनाते हुए अपने आईपंथ का लगातार प्रचार और प्रसार कर रहा है जो कि सराहनीय है। केसाराम चौधरी ने अपने संबोधन में युवा शक्ति की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि समय आ गया कि युवा शक्ति आगे आए और समाज को संगठित एवम् संस्कारवान बनाने की दिशा में ऐसे आयोजन लगातार किए जाए। साथ ही उन्होंने समाज बंधुओं से भी आग्रह किया कि युवा शक्ति को आगे लाने का भरपूर प्रयास आप करें क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है। सुनील सीरवी ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसे नरेंद्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित हैं वैसे ही युवाओं के हाथ में हमारा समाज भी सुरक्षित होगा इसलिए युवा शक्ति को जागने का समय आ गया है। दिनेश सीरवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा, संस्कार और संगठन की आज के समय में महती आवश्यकता है और समाज में योग्य व्यक्तियों को आगे लाया जाए और समाज को संगठित रखा जाए। कार्यक्रम में युवा संगठन के टी–शर्ट का विमोचन माननीय अतिथियों द्वारा किया गया और युवा संगठन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सीरवी समाज युवा संगठन तेलंगाना प्रांत के सदस्यों के साथ बोडउप्पल व चेंगीचेरला के गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग रहा जिसमें चंपालाल सोलंकी,  भीमाराम , नारायण लाल, कुपाराम    किशोर , भूराराम, मंदरूप, पुनाराम चोयल, तारा राम सहित युवा संगठन के  केसाराम  सोलंकी, पूनाराम  पंवार, भंवरलाल  जोजावर, प्रकाश  खंडाला, छोगालाल उप्पल,  मदनलाल सहित अनैक कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजन को सफल बनाया गया। अंत में हंसा राम  अध्यक्ष करमनघाट के द्वारा सभी अतिथियों और आगंतुकों का कार्यक्रम में पधारने एवं शोभा बढ़ाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन युवा संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता पूना राम पंवार जोजावर ने अपनी ओजस्वी वाणी से किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक