रामप्रसाद पारधी अंधे हत्याकांड पर लांजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • Jun 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

2 युवकों को हिरासत में लेकर किया जेल रवाना

बालाघाट जिले की लांजी थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोचेवाही टेमनी सीमा पर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे जंगल झाडियो में मोहगांवखुर्द निवासी रामप्रसाद पारधी का शव मिला था जिसे अज्ञात लोगो के द्वारा बेरहमी से मारपीट उसकी हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया ही यह प्रकरण हत्या कारित करने का दिखाई दे रहा था। जिसको लेकर लांजी पुलिस के द्वारा बगैर देरी किये प्रार्थी पवन पिता रामलाल पारधी उम्र 26 वर्ष निवासी मोहगांव खुर्द थाना हट्टा के कथन लेख कर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 156/23 धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की सघनता के साथ जांच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी एवं लांजी पुलिस बल के द्वारा की जा रही है। हत्याकाण्ड में अनेको तथ्यो, साक्ष्यो एवं सायबल सेल की सहायता से उक्त हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुये लांजी पुलिस ने दो आरोपी लोकेश कुमार पिता अशोक भागडक़र जाति कुनबी उम्र 23 वर्ष निवासी चौंदाटोला टेमनी एवं गजानन्द कार पिता रामेश्वर कार जाति कुनबी उम्र 34 वर्ष निवासी आवासटोला टेमनी को हिरासत मे लेकर हिकमत अमली से पुछताछ की गई तो दोनो ही आरोपियो ने अपना गुनाह स्वीकार किया लांजी पुलिस के द्वारा दोनो ही आरोपियो को न्यायालय मे पेश कर जेल रवाना किया गया है।


आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर विनोद मीणा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में घटना की पतासाजी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर मुखबिर तंत्र सक्रिय करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। प्रारंभिक विवेचना के दौरान आए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी लोकेश कुमार पिता अशोक भागडक़र 23 वर्ष निवासी चौंदाटोला टेमनी और आरोपी गजानंद पिता रामेश्वर कार 34 वर्ष ग्राम आवासटोला टेमनी निवासी को हिरासत में लिया गया। पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किए। जिसमें बताया कि 16 जून को लोकेश कुमार भागडक़र अपने मामा गजानंद कार के साथ टेमनी जा रहे थे, तभी दिन में लगभग 12.30 बजे पेशाब करने के लिए मोहारा टेमनी रोड किनारे रुके थे, उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर रुका। जिससे बातचीत करने के दौरान उसने हमें बताया कि उसका नाम रामप्रसाद पारधी है और वो कृषि सेवा केंद्र व ट्रैक्टर का एजेंट का काम करता है। आरोपी लोकेश कुमार भागडक़र को ट्रैक्टर की आवश्यकता थी, इसी संबंध में ट्रैक्टर के विषय में बातचीत हुई। फिर रामप्रसाद पारधी और आरोपी लोकेश भागडकर एवं गजान्द कार ग्राम कोचेवाही के हनुमान मंदिर के पास बैठकर शराब पीने के लिए गए और ट्रैक्टर खरीदने के विषय में बात करने लगे। बातचीत के दौरान रामप्रसाद पारधी ने गाली गलौज कर दिया। जिससे आरोपी लोकेश भागडक़र को सहन नहीं हुई, उतने में आरोपी लोकेश कुमार भागडक़र के मामा गजानंद कार ने रामप्रसाद को आवेश में आकर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे और वहीं पास में पड़ी बियर की खाली बोतल उठाकर रामप्रसाद पारधी के सिर में मार दिया। जिससे खून निकलने लगा और वह जमीन में गिर गया, तब उन्होंने सोचे की रामप्रसाद पारधी की मृत्यु हो गई है। जिसके कारण उसकी पहचान छिपाने के लिए बियर की बोतल उसके चहरे में बार-बार मारकर उसका चेहरा बिगाड़ दिए और उसकी हत्या करने के बाद रामप्रसाद के पेंट की जेब में रखे 10 हजार रुपये व कुछ दस्तावेज मिले थे, जो रुपयों को अपने पास रखकर कार्ड व कागज, खाली बियर की बोतल जिससे रामप्रसाद की हत्या किए थे। वहीं उसके शव के पास फेंक दिए थे। दोनो ही आरोपियों ने रुपयों को आपस में 5000-5000 रुपये बांट लिए और मृतक के मोबाइल को दूर और बैग व हेलमेट को घटनास्थल से पास जंगल में फेंक दिया। 

आरोपियों ने बांट लिए थे पांच-पांच हजार रुपये

आरोपियों लोकेश कुमार भागडक़र व गजानंद कार की निशानदेही में मृतक का बैग, हेलमेट मृतक के रुपयों से खरीदा गया आरोपी का मोबाइल व मृतक के पास से लिए गए रुपयो में से 5400 रुपये जब्त कर आरोपियों को 24 जून गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराया गया है। जिनको 25 जून को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


हत्याकाण्ड का खुलासा करने मे इनकी रही सराहनीय भूमिका


आरोपियों को पकडऩे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी लांजी निरीक्षक दिनेश सोलंकी, उपनिरीक्षक विधि पांडेय, सहायक उनिरीक्षक बरसन सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक पवन मर्सकोले, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह चौहान, आरक्षक सचिन बुंदेला, आरक्षक नरेंद्र सोनवे, आरक्षक चंचलेश यादव का योगदान रहा।


इनका कहना है-


उक्त संबंध में संपूर्ण मामले के जांच अधिकारी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने घटना के विषय मे बताया कि कैसे दोनो आरोपी लोकेश भागडक़र एवं गजानन्द कार जो कि रिश्ते मे मामा भांजे है। इन दोनों ने मिलकर एक ट्रैक्टर एजेंट रामप्रसाद पारधी से ट्रैक्टर खरीदने की बात की तथा तीनो कोचेवाही के हनुमान मंदिर के पीछे पलास के जंगल में पंहुचकर पहले शराब पी इस दौरान रामप्रसाद ने गाली गलौज कर करना शुरू कर दिया था। जिससे आरोपियों को गाली गलौच सूनने मे बुरी लगी तो आरोपियो ने रामप्रसाद को धक्का दिया और बियर की बोतल सिर में मारकर रामप्रसाद की हत्या कर दी। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, आरोपियों के कब्जे से 5400 रुपये जब्त किए है। दोनो ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


एसडीओपी दुर्गेश आर्मो

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक