शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव तेतलपारा में मुंह मीठा कर मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

  • Jun 27, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही प्रदेश भर में शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम हो रहे है,संकुल केंद्र झरगांव सहित संकुल के विभिन्न विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम मे नये विद्यार्थी विद्यालय परिवार में शामिल हुए।ग्राम पंचायत झरगांव के  प्राथमिक शाला में नए शिक्षण सत्र के पहले दिन ही शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नए विद्यार्थियों सहित सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा टीका लगाकर अतिथियों ने स्वागत किया।


इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्री अभय कश्यप जी ने कहा की शिक्षा किसी मानव की जीवन का आधार होती है,शिक्षा के बग़ैर जीवन अंधकार मय होता है।आज शिक्षण सत्र का पहला दिन है आज बहुत से बच्चे अपने जीवन में पहली बार स्कूल में कदम रखेंगे और अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण नए अध्याय का शुभारंभ करेंगे।जो बीते वर्षों से पढ़ाई कर रहे है वे विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियाँ ख़त्म होने के पश्चात नवीन ऊर्जा से शाला आये।हमारे देश में शिक्षा का अधिकार लागू है साथ ही पढ़ाई के लिए विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध है निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था के बाद भी काफ़ी बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं हमें जागरूकता अभियान चलाकर सभी को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना चाहिए।मैं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ ज्ञापित करता हूँ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से      

जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल, शाला अध्यक्ष द्रोपति नागेश, हेमकांती यादव, जमुना ध्रुवा, अनीता पटेल कमला दुर्गा, महेंद्र नागेश, नागेश्वर पटेल,

प्रधान पाठक देवनारायण ध्रुवा, शाला समन्वयक टेकराम साहू,सुरेश चंद्र टांडील, गोकुल राम बघेल ,गोविंद यादव, चंद्रकांति नागेश,

 सहित अन्य शिक्षक,पालक गण उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक