मनरेगा में फर्जी हाजरी भरकर परिवार को लाभ पहुंचा रहे रोजगार सहायक, सरपंच, सचिव पर युवाओं ने किया कलेक्टर से शिकायत l

  • Jun 27, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश  कि रिपोर्ट 


ग्राम पंचायत चिखली में मनरेगा के तहत वर्ष 2023 में हुए भूमिसुधार, डबरीनिर्माण, अमृत सरोवर तालाब निर्माण आदि कार्यों पर सरपंच कुंतुला देवी, रोजगार सहायिका जयकला बघेल एवं सचिव श्याम कश्यप के मिलीभगत से  फर्जी मस्टर रोल भरकर अपने परिवार के सदस्यों का फर्जी हाजरी डालकर सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा  को अपनी मनमानी चलाकर सरकार की योजना को अवहेलना करने की शिकायत ग्राम पंचायत चिखली के युवाओं ने कलेक्टर गरियाबंद, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी गरियाबंद, जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर एवं कार्यक्रम अधिकारी मैनपुर को शिकायत किया है l युवाओं ने ये फर्जी हजारी मनरेगा के वेबसाइट पर देखा की जिस कार्यों पर मजदूर नहीं लगी थी उसी कार्यों पर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक ने मिलकर अपने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर फर्जी हाजरी भरे हैं तब ग्राम युवाओं परमानंद जगत, नेहरू मांझी, अनिल जगत, टिकेश्वर यादव, दुर्बल मांझी, राजेश जगत, कमलेश प्रधान, खिरसिंदुर मांझी, पुष्पेश्वर ध्रुव, सदनराम, गोविंद, रोहित जगत, चुम्मन यादव ने कदम उठाया और यह शिकायत कलेक्टर को किया है l

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक