कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया ने भाजपा संगठन और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ की गई अपमानित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:गोपाल सिंह कुशबाह

  • Jul 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भाजपा मंण्डल अध्यक्ष मौं गोपाल सिंह कुशबाह ने कांग्रेस नेताओं को कहा कि फूल सिंह बरैया को मर्यादा में रहना सिखाएं


*भाजपा मंण्डल अध्यक्ष ने फूल सिंह बरैया द्वारा की गई भाजपा संगठन और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की*


*मौं*। भाजपा मंण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशबाह ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया है वह वह निंदनीय है और अपनी सारी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए इस प्रकार की टिप्पणी करना उनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है ने फूल सिंह बरैया के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं सामाजिक तौर पर एवं राजनैतिक तौर पर करता हूं एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है वह बहुत ही अमर्यादित एवं उसके स्तर का है जो बोल रहा है क्योंकि उसका खुद का कोई राजनीतिक वजूद नहीं है ना ही कभी चुनाव जीता है वह इस तरह के बयान देकर स्वयं की जाति को भी बदनाम और गुमराह करके धंधा करता है बोलने को तो मैं उससे भी ज्यादा खराब शब्दों का प्रयोग कर सकता हूं लेकिन इसमें मेरी ही मर्यादा और संस्कार परिलक्षित  होते हैं क्योंकि जब भी कभी आप एक उंगली किसी को दिखाते हो तो 3 उंगली आप की ओर इशारा करती हैं। फूल सिंह बरैया का कोई वजूद नहीं है कांग्रेश मात्र अनुसूचित जाति समाज के बोर्ड की तुष्टीकरण नीति चलाकर उनका राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती है। बहुजन समाज पार्टी से अलग होकर उन्होंने अपनी निजी पार्टी बनाकर दलित समाज ही नहीं संपूर्ण समाज को भरी सभा में अपमानित करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी सभी का सम्मान करने वाला राजनीतिक दल है और जिन नेताओं के इशारे पर फूल सिंह बरैया ने इस प्रकार की संगठन और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध जो टिप्पणी की है जिसे ना तो भाजपा ही बर्दाश्त करेगी


भाजपा कुशबाह ने कहा नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के गृह मंत्री हैं और जिनके ऊपर कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया इस तरह का अपमानित टिप्पणी करने से स्वच्छ छवि को धूमिल नहीं किया जा सकता कांग्रेश कि यह तुष्टीकरण की नीति हमेशा रही है कि फूट डालो और राज करो कांग्रेस के ही इतने हीरो बनना चाहते हैं बररिया तो दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें राज्यसभा में क्यों नहीं जाने दिया अगर इतने ही कांग्रेस के हमदर्दी बनते हैं तो दिग्विजय सिंह को ही फार्म खींच लेना चाहिए था और फूल सिंह बरैया को मात्र इसलिए नामांकन भरा या गया कि अनुसूचित जात वोट उन्हें लेकर अनुसूचित जाति समाज ने भांडेर विधानसभा से एक बार नहीं कई बार उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है।


उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी है कि कि फूल सिंह बरैया को मर्यादा सिखाने का पाठ बढ़ाएं । उन्होंने कहा कि बरैया हमेशा हिन्दू धर्म के विरुद्ध हमेशा राजनीतिक सभाओं मेंअपमानित टिप्पणी करते रहे हैं। 


*श्री गोपाल सिंह कुशबाह*

*भाजपा मंण्डल अध्यक्ष मौं भिण्ड मध्य प्रदेश*

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक