भाजपा शासन में हर जगह जनसमस्याओं का अंबार लगा है : सचिन द्ववेदी

  • Jul 01, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

कांग्रेस युवा कार्यकर्ता एक माह से विधानसभा क्षेत्र में कर रहे हैं पदयात्रा

भिण्ड । भाजपा सरकार में जन समस्याओं का अंबार जनता त्रस्त सचिन भिण्ड ने परिवर्तन यात्रा निकाल रहे सचिन दुवेदी ने कहा भाजपा सरकार में जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चारों तरफ शहर हो या ग्रामीण हर जगह अव्यवस्थिता है। कुछ प्रमुख बिंदु प्रस्तुत है।

कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है जैसे बिलाव में चौकी है पर महीनों से बंद पड़ी है क्या हम किसी उमरी जैसी घटना का इंतजार कर रहे है।

बवैडी में पानी की 2 -2 टंकी है,पर दोनों में पानी बंद है। ये नल जल योजना के फेलुअर का प्रमाण है।  किसान गायों से परेशान है । कामलनाथ सरकार में बनाई गई गौशालाएं बंद है। गायों से बचने को लोग झटका तार लगा रहे है और उनसे गाय परेशान है और अगर नही लगाए तो किसान मर जाएगा। बिजली की समस्या वार्ड 22, कल्याणपूरा मोतीपुर में ट्रांसफार्मर तक नही है।  वार्ड 3 का लाइट का फीडर देहात में जोड़ दिया गया है उसको शहर में होना चाहिये  भिण्ड में कही भी झाड़ू नही लगती पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा रहता है। वार्ड 1,2,3,22, सब्जी मंडी रेलवे क्रासिंग तक गंदगी रहती है।  बरसात में रोड सब खत्म है पानी के निकास की समस्या है पता नहीं कहा सड़क है कहा जाली । उज्जवला योजना का लाभ कई ग्रामीण वासियों को नही मिला सरोज सुरेंद्र भदौरिया कंचोंगरा जैसे लोग महीनों से परेशान है।

कांग्रेस सरकार में जमीन किसानों और गरीबों कि पट्टे की जगह उनको देने की घोषणा की थी और वो किसान आज भी दर दर भटक रहे है उनकी कोई सुनने वाला तक नही है ।

चरथर पंचायत के अन्तर्गत दलित क्षेत्रों में आज भी सड़के नही बनाई गई है।

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मप्र के सह प्रभारी श्रीकृष्ण हरी ने कहा कि करोड़ों हिंदूधर्म के आस्था के केंद्र भगवान महाकाल मंदिर के महाकाल लोक कोरिडोर में जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ उससे हिंदुत्व का दम भरने वाली भाजपा सरकार ने हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाई है। इसलिए युवा कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल कर इनके काले कारनामे उजागर कर रही है और ये यात्रा सता परिवर्तन में कारगर साबित होगी ।।

*आधार कार्ड अपडेट पर एक हजार की फीस क्यों* 

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट एवं प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड द्वारा आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक करने के नाम पर एक हजार रुपए शुक्ल रखने को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला श्री भारद्वाज ने कहा ये गरीब जनता और मध्यम वर्ग के साथ आर्थिक रूप से कमजोर करने का षड्यंत है सरकार बताए ये किस बात के पैसे लिए जा रहे हैं,ये जरूरी आवश्यक कार्य को सरकार निशुल्क योजना के रूप में संचालित करना चाहिए। सरकार शुल्क लेकर देश की जनता के साथ लूट कर रही है। लोग इस शुल्क को वहन करने में असमर्थ हैं इसलिए अभी तक सरकार के द्वारा डेट बड़ाने के बाबजूद लोग लिंक नही करा पा रहे हैं। सरकार को तारीख बड़ाकर आम जनता से लिंक के नाम पर शुल्क के रूप ने फिजूल लूट वसूली बंद कर समय अवधी बढ़ाना चाहिए। और जो लोगो से अभी तक पैसा लिया उसे वापिस भी करना चाहिए। प्रेसवार्ता में श्रीकृष्ण हरि, डॉ अनिल भारद्वाज प्रवक्ता काग्रेस, तारिक खा पठान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,हर्ष सिंह भदौरिया ग्वालियर युवा कांग्रेस अध्यक्ष,राज कुमार देशलहरा भिण्ड युवा कांग्रेस अध्यक्ष,अंकित तोमर एनएसयूआई अध्यक्ष,गोपाल सिंह कुशवाह बबेडी बाल कांग्रेस अध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक