लाडली बहना को मिलेगे 3 हजार रुपये प्रति माह : डॉ.दुबे

  • Jul 02, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । समाज के हर अंतिम व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का वादा पूरा होगा,प्रदेश की सरकार की हर योजना का लाभ आपको दिलाने के लिए हम घर घर जायेगे।उक्त वक्तव्य महा जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने मात् शक्ति के बीच कही ।अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली 9 वर्ष की की उपलब्धियों को लेकर महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रदेश के सदस्य वरिष्ठ नेता डॉ रमेश दुबे ने शहर के सरोज नगर वार्ड क्रमांक  26 मैं पहुंचकर वार्ड वासियों के बीच चौपाल लगाकर योजनाओं को बताया और कहा कि  केंद्र और राज्य सरकार की जितनी योजना भाजपा सरकार में बनी हुई कांग्रेस की सरकारों में नहीं बनाई गई।

महा जनसंपर्क अभियान में बड़ चढ़कर महिलाओं ने भाग लेकर संकल्प लिया कि हम सब मोदी और शिवराज सरकार के साथ हैं वार्ड के प्रत्येक महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि अबकी बार भाजपा सरकार फिर आएगी 3000  रुपये लाडली बहना को लेकर आर्थिक राशि के रूप में हम सब संगठित होकर शिवराज को देंगे आशीर्वाद।

महासंपर्क अभियान में वार्ड वासियों ने भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे एवं डॉ शिव कुमार राजौरिया का पुष्पा हार पहना कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर लटूरी प्रसाद शर्मा,सनत कुमार शुक्ला,डॉ डालचंद,सुखराम राठौर सुनील शर्मा चेतराम राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक