नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मतदाता सूची को शुद्ध करने का कार्य तत्परता के साथ किया जाए कलेक्टर

  • Jul 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी सहित अन्य विभागी अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं मतदाता सूची को शुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए 31 अगस्त तक सभी बूथों पर बीएलओ एवं पटवारी उपस्थित रहेंगे। किसी मतदाता के सम्बंध में कोई जानकारी छुटी हुई है संशोधन करना आदि तरह की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। द्वितीय संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे। निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरांत 31 अगस्त तक दावे आपत्तियां ली जाएंगी तथा नाम जोड़ने एक विशेष कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त को आयोजित होंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारूप प्रकाशन के पूर्व की गतिविधियॉ 31 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी। इसके अंतर्गत बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया जाकर मतदाता सूची को शुद्ध करने की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, जो किसान है एवं जो मजदूरी करते है, उनका नाम नवीन मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ की जाए। नुक्कड़ नाटक, रैली सहित अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जाए।

कलेक्टर श्री चौधरी ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वेतन प्रत्येक माह की 1 तारीख तक उनके बैंक खातों में पहुंचाई जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को शासन स्तर पर भेजना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन के लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें।

अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो अभी जिले में नए आए है, वे भी जिले की मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाए एवं एपिक कार्ड भी बनवाए। जिससे आगामी विधानसभा निर्वाचन में संबंधित अधिकारी को किसी भी प्रकार की समस्या न आए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक