आदवासियों की तीन सूत्री मांगों को प्रदेश कांग्रेस वचन पत्र समिति ने जिला की मेनोफेस्टो में शामिल किया

  • Jul 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जिसके लिए पूर्व मंत्री माननीय मुकेश नायक जी बधाई के पात्र हैं: केपी सिंह बुंदेला

पन्ना: विश्वसत सूत्रों से जानकारी मिली मध्य प्रदेश कांग्रेस वचन समिति द्वारा पन्ना जिले के आदिवासीयो द्वारा 3 सूत्री मांग को लेकर आंदोलित है जिसके पोस्टर पर्चे आदिवासी दलित क्रांति सेना पन्ना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव- गांव हाट बाजार में प्रचार प्रसार कर रहे हैं आंदोलित आदिवासियों ने 1 अगस्त से 9 अगस्त तक खूंटा गाडो हल चलाओ आंदोलन का आवाहन किया है।

विगत 3 माह पूर्व पूर्व मंत्री माननीय मुकेश नायक जी पन्ना मैं रेस्ट हाउस वचन पत्र तैयार करने वास्ते कांग्रेस पार्टी कि बैठक बुलाई थी बैठक में आदिवासी दलित क्रांति सेना के संयोजक द्वारा बना अधिकार के तहत उक्त मुद्दों को शामिल करने हेतु निवेदन किया था ऐसी जानकारी मिल रही है कि श्री नायक द्वारा प्रदेश स्तर की समिति में आदिवासियों की मांग को रखा था जिसे प्रदेश वचन पत्र समिति मंजूर कर लिया है जिसे कुछ ही समय में घोषित किया जाएगा जिसके लिए नायक जी बधाई के पात्र हैं।

आदिवासियों की 3 सूत्री मांग पहली जो आदिवासी बनवासी 2005 की पूर्व ब वन भूमि मे काबीज है उन्हें वनाधिकार पट्टे दिए जाएं, दूसरी मांग जिन आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा प्राप्त हो चुके हैं उन्हें समान किसानों की तरह सुविधाएं दी जाए तीसरी मांग दलित एवं आदिवासियों में वनाधिकार अधिनियम में संशोधन कर एकरूपता लाई जाए।

संगठन संयोजक केपी सिंह बुंदेला ने बताया कि उक्त वचन पत्र में मांग शामिल हो जाने से पन्ना जिले में लगभग 45% संख्या वाला वर्ग निश्चित ही कांग्रेस का समर्थन करेगा और बोट रूपी आशीर्वाद देगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक