अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ ने की प्रेस वार्ता, रखी मिडिया के माध्यम से कई विशेष मांग।

  • Jul 08, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शिवपुरी। कुछ दिन पहले दो युवकों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ जो हुई कार्रवाई उससे संतुष्ट नहीं है दोनों युवक सहित अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ। जहां एसपी ऑफिस ज्ञापन देने के बाद भी प्रेस वार्ता रखकर अपनी विशेष मांग रखी।


दरअसल पूरा मामला यह है कि विगत दिनों समाचार पत्र एवं अन्य न्यूज़ चैनलों के माध्यम से अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ को समाचार पत्र एवं अन्य न्यूज़ चैनलों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि शिवपुरी जिले के ग्राम नरवर के बरखेड़ी गांव के दो दलित युवक अनुज जाटव और संतोष केवट को गांव के कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा दोनों युवकों के साथ अमानवीय कृत्य किया गया। जहां दलित युवकों का मुंह काला करके जूते चप्पल की माला पहना कर पिटाई करते हुए जुलूस पूरे गांव में निकाला बात यहीं तक नहीं रुकी आरोपियों ने मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को भी अंजाम दिया और दोनों युवकों के मुंह में मल ठूंस दिया। जिसके विरोध में शिवपुरी आकर अखील भारतीय श्री बलाई महासंघ ने एसपी ऑफिस आकर ज्ञापन दिया जहां उन्होंने दोनों युवक को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा, अमानवीय कृत्य करने शेष अन्य लोगों पर बी एफ आई आर, एनएसए, अमानवीय कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ भी इसी प्रकार का जुलूस निकाला जाना चाहिए और जो मकान अतिक्रमण का तोड़कर बुलडोजर की कार्यवाही बताई है वहां सही मकान को तोड़कर बुलडोजर की कार्यवाही बताएं साथ ही सुरक्षा प्रदान की जाए ऐसी मांग अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ ने रखी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक