एनएचएआई की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाकर तुरंत कराया सीमांकन

  • Jul 08, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शिवपुरी- आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा पानी निकासी के लिए स्थलों के साफ सफाई के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में करैरा तहसीलदार दिनेश चौरसिया द्वारा नेशनल हाईवे की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया। 

जानकारी के अनुसार सर्वे क्रमांक 1974 में एनएचएआई की 14 बिस्वा जमीन पर पुलिया बनी हुई थी । भू माफियाओं द्वारा पुलिया की दिशा बदल कर दीवार बना ली गई थी। जिससे वर्षा के समय में पानी भरने की संभावना भी बनी हुई थी। उक्त पुलिया पर निर्मित दीवार को अमले द्वारा तोड़ा गया एवं सर्वे नंबर 1974 का सीमांकन भी कराया गया। सीमांकन करने एवं अतिक्रमण हटाते समय तहसीलदार दिनेश चौरसिया, राजस्व निरीक्षक प्रीति रावत, पटवारी अरविंद असैया सहित स्थानीय अमला, पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक