खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

  • Jul 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को शिवपुरी भ्रमण पर रही और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। 

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें खराब अवस्था में है उनकी मरम्मत कराई जाए। उन्होंने झांसी रोड़ को शीघ्र दुरस्त करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा निर्धारित करके करें। 

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि शहर में किए जा रहे पेवर्स के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे बाद में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के प्रबंधक से पड़ोरा में स्थित पावर हाउस की जानकारी भी ली और पड़ोरा और शेरगढ़ के बीच बिजली दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पड़ोरा में पावर हाउस को जल्द तैयार किया जाए और गुणवत्ता के साथ कार्य को शीघ्र किया जाए। गुणवत्ताहीन कार्य किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शहर में ऑटो, टैक्सी के खड़े करने के लिए चिंहित स्टेण्ड के कार्य की जानकारी ली। 

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एसडीएम शिवपुरी रवि गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक