देवभोग-:गांव में जाकर बता रहे आने वाले सीजन में प्रति एकड़ 20 क्वींटल बेच सकेंगे धान,ग्रामीण भी बता रहे लो वोल्टेज की दूर हुई समस्या, अब हाट बाजारों में मिल रही दवा।

  • Jul 13, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 

      बूथ चलो अभियान के जरिए सरकार की योजनाओ की जानकारी व उपलब्धि गिनाकर मतदाताओं को अब कांग्रेस साधना शुरू कर दिया है।बूथ चलो अभियान के देवभोग प्रभारी संजय नेताम,स्थानीय पदाधिकारियों के साथ आज देवभोग जोन के अंतर्गत आने वाले बूथ  करलागूड़ा,धूमामुड़ा, जामगांव में पहुंचे।पहले गठित बूथ कमेटी के सदस्य व अध्यक्ष के साथ मिल उन्हे उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से समझाया फिर पदाधिकारियों के साथ सीधे ग्रामीणों से संपर्क शुरू किया।कांग्रेसी इस संपर्क के दरम्यान ग्रामीण हितग्राहियों से जुड़ी योजनाओ के क्रियान्वयन की टोह लेते दिखे।हितग्राहियों ने बताया की पेंशन,राशन के नियमित उपलब्धता हो रही है। लो वोल्टेज व अघोषित कटौती से मिली मुक्ति को लेकर किसानों ने हर्ष जताया, सरकारी अस्पताल के अलावा नजदीकी हाट बाजार में जाने से हो रहे उपचार व मिलने वाले निशुल्क दवा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिखा।


केंद्र की महंगाई से लड़ने राज्य सरकार मिल रही ऊर्जा-: कांग्रेसी किसानों को यह बताते दिखे की केंद्र ने खाद व दवाओं को कीमत बढ़ा दिया है।डीजल के दाम बढ़ने से जुताई मिंजाई महंगा हो गया है,किसानी लागत बढ़ी तो राज्य सरकार ने किसानों के हित में समर्थन मूल्य में खरीदी का दायरा बढ़ा दिया।अब किसान 15 नही प्रति एकड़ 20 क्वी धान बेचेंगे।लोन का दायरा भी बढ़ाया गया है।इस अभियान में प्रमुख रूप से संजय नेताम,भूपेंद्र मांझी, सुखचंद बेसरा,राजेश तिवारी,तरुण नागेश,अनामो बघेल,निराकार डोंगरे,सोधर कश्यप,ओंकार सिन्हा,किशोर नागेश,मनीराम ओटी, डारेंद्र बघेल,केशरी नागेश,नरेंद्र नागेश,चंदन सोनी,प्रेमलाल बीसी,नन्हे सिंह सोनी,नर्वल सोनवानी,देवीसिंह प्रधान,मोहन लाल प्रधान,रुक्चन्द नागेश,मिथलेश तांडील,बैष्णव नागेश,शंकर नागेश,बलराम मांझी,धनीराम हरपाल,दीपिका वैष्णव,मुकेश बीसी,दुष्यंत वैष्णव, विश्वनाथ साहू,अभिराम मरकाम,जगत राम नागेश,भुवेंद्र साहू,पवित्रो नागेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक