ऊमरी पुलिस द्वारा 12 पेटी देशी शराब सहित एक TUV 300 कार जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार जप्त मसरूका की कीमत साढ़े आठ लाख रुपये

  • Jul 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ऊमरी। दिनांक 13/07/2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड श्री मनीष खत्री, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश खरपूसे के निर्देशन में तथा श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के मार्ग दर्शन में अवैध शराब विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी व उनकी टीम द्वारा 50000 रुपये कीमत की 12 पेटी देशि शराब व एक TUV 300 कार जप्त कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।


दिनांक 12/07/2023 को वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की TUV 300 कार जिसका नम्बर MP07CG7990 है जो जामना रोड होते हुए बिलाव तरफ जा रही है जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल बिलाव सिकहाटा चौराहा पर चैकिंग पोइंट लगाकर चैकिंग की गई तो जामना रोड तरफ से आ रही एक सफेद रंग की TUV 300 कार क्र. MP07CG7990 आती हुई दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर वाहन को बैक कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन की मिली। वाहन चालक से उक्त शराब के संबंध में लायसेंस चाहा गया जिसके द्वारा कोई वैध लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब व वाहन को मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी पर अपराध क्र. 176/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से शराब लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध थाना डबरा, तथा थाना पनिहार जिला ग्वालियर में अवैध हथियार रखने व चोरी के अपराध दर्ज है।


जप्त मसरूका का विवरण:-


1- 01 महिन्द्रा TUV 300 कार कीमती 8,00000 रुपये 2-12 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 50000 रुपये


सराहनीय भूमिका:-


उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. विजय


शिवहरे चौकी प्रभारी अकोडा, आरक्षक आलेश यादव, संतोष जाट, धर्मपाल परिहार, भानु भदौरिया, विमल भदौरिया, कुलदीप जाट, जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक