ग्राम कैटपदर में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का किया जा रहा है आयोजन

  • Jul 13, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 

गरियाबंद जिला देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कैटपदर में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के हर गुरुवार को श्रीमद् भागवत ज्ञान का पाठ किया जाता है। कथा महात्मय का व्याख्यान करते हुए प्रवचक श्री नरेश कुमार नागेश ने कहा कि रामायण महापुराण हमें आदर्श के साथ जीवन जीने की तरीके सिखाती है और श्रीमद्भागवत महापुराण हमें मरना कैसे हैं यह सिखाती है। भागवत महापुराण में भक्तों को मरने से पहले क्या कर्म करें कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर सकें उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है। भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है ग्राम कैटपदर में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान का आयोजन किया जा रहा है । यह श्रीमद् भागवत  महापुराण कथा सप्ताह के हर गुरुवार के दिन किया जाता है भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ के पहले दिन में पूरे गांव के महिलाओं के द्वारा हजारों की संख्या में कलश यात्रा मैं अपनी सहभागिता दी गई। इस आयोजन में प्रवचक श्री नरेश कुमार नागेश, श्री दीपचंद पुजारी अध्यक्ष, श्री मधुरम नागेश उपाध्यक्ष, नरेश कुमार नागेश सचिव, जोगेंद्र नागेश ग्राम प्रमुख, रविनाथ नागेश, हलोराम नागेश, चेतन राम नागेश, धोवलेश्वर नागेश , दशरथ नागेश, रविंद्र कुमार बारिक, सोदन राम नागेश, शशिधर नागेश, रामेश्वर नागेश, पत्नी वाई मांझी, डमरुधर नागेश, कपूरचंद नागेश, रायद्री बाई बारीक बनीता बाई समस्त ग्रामवासी के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक