गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रीन-डे, बच्चों ने मिलकर बनाएं मानसून पर चित्रकलाएं।

  • Jul 16, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



शिवपुरी। नगर के निजी गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ग्रीन-डे का आयोजन किया गया। जहां सभी बच्चों ने मिलकर मानसून के देखते कई प्रोजेक्ट बच्चों ने बनाया। 

आपको बता दें की गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक ग्रीन डे की एक्टिविटी कराई गई जहां सभी बच्चों ने मानसून को लेकर अपने अंदाज में अलग-अलग चित्रकलाएं बनाई। जहां सभी कक्षाओं के बच्चों ने अलग अलग पर्यावरण विषय पर कई प्रकार की पेंटिंग बनाई। जहां नर्सरी से यूकेजी के बच्चें ग्रीन ड्रेस में आए और साथ ही ग्रीन सब्जी, फल अपने अपने तिफन में लेकर आएं और ग्रीन कलर एक्टिविटी भी की। सभी बच्चों ने गाने, कविताओं के साथ हरी सब्जी व फलों व सब्जियों के बारे में भी जानकारी दी।

आपको बता दें की कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने मानसून एक्टिविटी की ओर कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने वाटर हार्वेस्टिंग, ग्लोबल वार्मिंग, सेव वाटर पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं हुई। वहीं बच्चों में उत्साह बड़ाने के लिए सभी स्कूल स्टाफ, सहित स्कूल प्रिंसिपल, और संचालक भी ग्रीन ड्रेस में आए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक