डाॅ देवदास को मानद अलंकरण और वर्ल्ड रिकॉर्ड विश्व प्रसिद्ध जादूगर के हाथों से मिला

  • Jul 16, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image




संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 



   *गरियाबंद* -मैजिक एण्ड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में अवार्ड सेरेमनी 2023 का भव्य आयोजन हुआ । जिसमें यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एवं विश्व विख्यात जादूगर सी पी यादव जी ने  भारत देश के अनेक प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया । उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास को साहित्य और कला संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया । और उनके द्वारा लिखित पुस्तक " राष्ट्रीय आंदोलन और प्रभात भजन के 75 साल " को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा  गया। 

      यह पुस्तक ग्राम कोपरा में 1942 से आज तक  प्रभात भजन गाने की  81 वर्ष की परंपरा का लिखित दस्तावेज है । अब तक डाॅ देवदास के 9 साहित्य 5 शोध आलेख और देश के अनेक प्रतिष्ठत साझा संकलन में गीत कविता प्रकाशित हो चुके हैं।इसी प्रकार आकाशवाणी केन्द्र रायपुर से चार शिक्षाप्रद बाल कहानियों का प्रसारण और दूरदर्शन केन्द्र रायपुर से दो बार शैक्षिक नवाचार परिचर्चा का प्रसारण  हुआ है।

           विश्व विख्यात जादूगर सी पी यादव जी ने मंच पर अनेक रोमांचकारी जादू के करतब दिखाए। उसी मंच पर डाॅ देवदास ने गिनती के अंकों से सी पी यादव जी के नाम लिखकर अपने नवाचार अंकों से अक्षर बनाने की कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डाॅ देवदास के साथ गए व्याख्याता दुष्यंत कुमार वर्मा का बेस्ट एचीवर्स अवार्ड से सम्मान किया गया। इस संदर्भ में आपको बताना चाहेंगे कि डाॅ देवदास छत्तीसगढ़ के शिक्षा साहित्य और लोक कला संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।  


   डाॅ देवदास को उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के शिक्षक संघ, साहित्यिक मंच, लोक कला संघ , माँ कौशल्या मंदिर चंदखुरी, तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़, एवं समस्त जिला मानस संघ छत्तीसगढ़ और शुभ चिंतकों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक