सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली में मनाया गया सखी री सावन आयो ओर हरियाली अमावस्या उत्सव

  • Jul 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

श्रावण मास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैया बहिनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने और प्रकर्ति की पूजा ओर उसके प्रति सम्मान का भाव वनाये रखने के उद्देश से विद्या भारती के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं 

इसी तारतम्य में कल सोमवार को हरियाली अमावस्या के दिन विद्यालय प्रांगण में भैया बहिनों ओर आचार्य परिवार द्वारा पौधा रोपण किया गया 

जिसमे लगभग 50 पौधे भैया बहिनों द्वारा लगाये गए और उनके प्रति अपनी  अपनी जिम्मेदारी तय की जिसने जो पौधा रोपा है वह उसमे प्रतिदिन विद्यालय आकर पानी डालेगा 

इस तरह सभी ने जिम्मेदारी ली। 

विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राधेश्याम उपाध्याय ने कदम का पौधा लगाया ओर उसके सेवा की जिम्मेदारी ली 

सखी री सावन भायो कर तहत विद्यालय की बहिनों द्वारा मेहदी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 बहिनों ने अपनी अपनी कलाई में मेहदी लगायी 

ओर कौशल विकास के तहत अपनी कला का प्रदर्शन किया इसमे विद्यालय की दीदी रविकान्ता तिवारी का विशेष सहयोग रहा 

इस तरह के आयोजन पढ़ाई के अलावा भी किये जाने चाहिये जिससे भैया बहिनों के विभिन्न  गुणों का पता चलता है 

दीदी आशा दुवे , वर्षा समाधिया आदि के इस कार्यक्रम में सहयोग रहा।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक