आईमाता वडेर केगेरी में श्री आईजी राजस्थानी फिल्म का किया प्रदर्शन

  • Jul 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलुरू। केगेरी में स्थित श्री आईमाता वडेर प्रांगण में शनिवार रात को श्री आईजी नामक राजस्थानी फिल्म का प्रदर्शन किया गया । फिल्म निर्माता भंवरलाल चोयल ने बताया की फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया । वडेर  दर्शकों से खचाखच भर गया । उन्होंने बताया की फिल्म का प्रदर्शन सम्पूर्ण दक्षिण भारत में किया जाएगा। ये फिल्म नि:शुल्क दिखाया जाएगा। इस मौके पर वडेर के अध्यक्ष कन्हैयालाल लचेटा सचिव सुरेश सीरवी, दुर्गाराम गेहलोत, सह-सचिव सुरेश हाम्बड़, रूपाराम राठौड़ सह-कोषाध्यक्ष नाथूराम, मल्लाराम, रमेश, नेमाराम, मांगीलाल, भोलाराम , राजाराम, हिरालाल, पूर्व अध्यक्ष भोमाराम भायल, मंगलाराम हाम्बड़, खेल मंत्री दुर्गाराम लचेटा मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  कर्नाटक सीरवी महासभा के अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी महिला विंग अध्यक्ष लीलाबाई चोयल का समाज की ओर से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता  भंवरलाल चोयल, निर्देशक हेमंत चौधरी  ,लखन चौधरी का समाज के पदाधिकारीओं ने शाॅल माला मोमेंटो द्वारा बहुमान किया । फिल्म देखने के लिए केंगेरी नाईयनहल्ली मैसूर रोड क्षेत्र से बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने संभाली ।

COMMENTS