गोहद में मणिपुर की महिलाओं के साथ हुई बर्बरता एवं नस्लीय जुल्म रोकने वाम जनसंगठनों ने मानव श्रंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया

  • Jul 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद भिंड। प्रेमनारायण माहौर पूर्व गोहद नगरपालिका अध्यक्ष से प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार बीते 3 माह से मणिपुर राज्य में जारी नस्ली हिंसा के खिलाफ देश में लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं मणिपुर की हिंसा में हजारों जनजातिय समुदाय बेघरवार  होकर पलायन करने के लिए मजबूर है मणिपुर में एन  वीरेन सिंह की सरकार है इस भाजपा शासित राज्य में 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया जो हमारे देश की न सिर्फ शर्मनाक घटना है बल्कि इससे भारत की छवि पर बुरा असर पड़ा है इस बर्बरता पूर्ण घटना के विरोध स्वरूप बीती 25 जुलाई को गोहद के गोलंबर पर मध्य प्रदेश किसान सभा ,जनवादी महिला समिति, सीटू, नौजवान सभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में शाम 4:00 बजे एकत्रित हुए इस दौरान महिलाओं की संख्या ज्यादा थी मानव श्रृंखला बनाकर मणिपुर में जारी हिंसा रोकने की मांग की गई तथा केंद्र सरकार एवं मणिपुर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आगामी दिनों में आंदोलन तेज किए जाने की चेतावनी उपस्थित वामपंथी जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान दी गई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने अपने हाथ में नारे लिखी हुई तख्तियां एवं झंडे बैनर लिए हुए थे इस अवसर पर मानव श्रंखला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर मध्य प्रदेश किसान सभा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाहा नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर महिला समिति की प्रांतीय सचिव शोभा माहौर  तथा मुस्लिम अधिकार मंच के रसीद का ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने मणिपुर में महिला हिंसा को रोकने में बीजेपी सरकार को विफल बताया और चेताया इसी प्रकार महिलाओं के साथ बर्बरता होती रही तो वामदल खामोश नहीं रहेंगे इस मौके पर माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम  मुन्ना लाल कुशवाहा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डी माहौर मंजू माहौर    सरोज माहौर राहुल माहौर रमका बाई कुशवाह रामहेत कुशवाहा धर्मेंद्र राठौर रेवाराम माहौर सूरज जाटव भगवती जाटव मुन्नीबाई  माहौर सहित भारी संख्या में महिलाएं इस दौरान उपस्थित रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक