ग्राम पंचायत झरगांव के आश्रित पारा तेतलपारा में धूमधाम से किया गया मेंढक और मछली की विवाह जाने कैसे पढ़िए पूरी खबर

  • Jul 27, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवादाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत झरगांव के आश्रित पारा तेतलपारा में धूमधाम बाजे गाजे के साथ किया गया मेंढक और मछली का शादी जिसको ग्रामीण अंचल में बैंग चेंग विवाह कहा जाता है यह सुनने मैं तो अजीब लगता है लेकिन वास्तव में इस विवाह को देखने के लिए बहुत ही मजा आता है आपको बता दें की यह विवाह खास तौर पर ग्रामीण अंचल में होता है इस विवाह का एक मुख्य कारण है विवाह में सर्वप्रथम भीमा देवी जिसे पानी का देवता माना जाता है उसी की पूजा की जाती है उसके पश्चात रिती रिवाज के साथ मेंढक और मछली का विवाह किया जाता है पौराणिक मान्यता के अनुसार यह विवाह उस समय किया जाता है जिस समय ग्रामीण क्षेत्रों पर वर्षा नहीं होती तब की स्थिति में श्री भीमा देव की पूजा अर्चना कर मेंढक और मछली का विवाह किया जाता है जिससे वर्षा होती है आपने सुना होगा की वर्षा के लिए बड़े-बड़े महायज्ञ किया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा नहीं होने पर भीमा देव की पूजा अर्चना  जाता है और मेडक वह मछली की विवाह किया जाता है इस कार्यक्रम को ग्रामीण अंचल में बोलचाल की भाषा में बैंक चेंग विवाह कहते हैं तेतलपारा के  ग्रामीणों ने कहा झरगांव के आश्रित पारा तेतलपारा में इस वर्ष वर्षा नहीं हो रही है जिसके लिए गांव के समस्त वरिष्ठ नागरिकों ने बैठक रखी और चर्चा किये समस्त ग्रामीणों की सहमति से गांव में भीमा देव की पूजा अर्चना कर मेंढक और मछली का विवाह पाणिग्रहण विधि विधान से बाजे गाजे के साथ विवाह किया गया जिस प्रकार इंसानों का विवाह किया किया जाता हैं उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा नही होने पर वर्षा के लिए मेंढक और मछली का विवाह किया जाता हैं।इस कार्यक्रम में गांव के समस्त वरिष्ठ नागरिक माताएं बहने नन्हे-मुन्ने बाल बच्चे सभी नाचते गाते दिन  भर झूमते रहे।

news_image
news_image

COMMENTS