गुलाब बीसी हत्याकांड को लेकर पंडरा माली समाज ने 130c पर किया धरना प्रदर्शन

  • Jul 28, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश  कि रिपोर्ट


देवभोग-बीते 3 जुलाई को आसरा लाँज में हुई गुलाब की संदिग्ध मौत पर देवभोग पण्डरा माली समाज ने जमकर प्रदर्शन किया।एन एच 130 पर घंटो जाम लगा दिया।पण्डरा माली समाज का आरोप है पुलिस ने जाँच -जाँच के खेल सिवाय कुछ नही किया।वही पुलिस का कहना है मौत के पीए और एफ एस एल रिपोर्ट नही आने के कारण विवेचना में  है। 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक समाज ने मौत को लेकर मोर्चा खोल दिया है. 25 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में अब समाज सड़क पर उतर गया है. युवक की संदिग्ध मौत की गुत्थी अब भी राज बनकर दफन है. देवभोग में पंडरा माली समाज ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया है. समर्थन देने भाजपा विधायक भी पहुंचे हैं. वहीं एडिशनल एसपी और एसडीएम ने भी मोर्चा संभाला है. बताया जा रहा है कि कांग्रेसी भी समर्थन देने पहुंचे हैं.

दरअसल, पंडरामाली समाज ने आज देवभोग थाने का घेराव और नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया है. विगत 3 जुलाई को समाज के ही 30 वर्षीय युवक गुलाब बीसी का शव एक लॉज के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी. पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगया था. मामले के शुरुआती पीएम रिपोर्ट में मौत हार्ट अटैक से बताए जाने के कारण पुलिस बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


इधर मामले को लेकर समाज आक्रोश है. समाज के लोग 6 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मांग में मृतक परिवार को न्याय दिलाने, नियम विरूद्ध रूम देने के चलते लॉज को सील करने समेत जल्द कार्रवाई करने समेत 6 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


विगत 11 जुलाई को ही समाज ने कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दे दिया था, लेकिन तकनीकी जांच का हवाला देकर पुलिस अब तक उसमे किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. प्रदर्शन को रोकने और मामले की निष्पक्षता की पड़ताल करने एडिशनल एसपी देवचरण पटेल मौके पर मौजूद हैं.

एसडीओपी अनुज गुप्ता, एसडीएम अर्पिता पाठक ने लॉ एंड आर्डर का मोर्चा संभाले हुए हैं. कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो उसके लिए चौक से लेकर थाना के मुख्य द्वार में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. समाज प्रमुख नीलकंठ बीसी ने कहा कि परिवार को न्याय नहीं मिलते तक समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा.


विधायक भी समर्थन में पहुंचे


थाने के मुख्य द्वार से लगे नेशनल हाइवे में मौजूद भिड़ का समर्थन देने क्षेत्रीय विधायक डमरू धर पुजारी भी समर्थन देने पहुंचे. भाजपा विधायक ने भी कार्रवाई नहीं करने पर संगठन के साथ मिल कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

कांग्रेस ने भी किया समर्थन


आंदोलन कर रहे पंडरा माली समाज को समर्थन देने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिह साहू भी मौके पर पहुंच गए. जिला अध्यक्ष स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ स्थल पर पहुंचे, फिर अफसरों से चर्चा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.


एडिशनल एसपी ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्रवाई के साथ ही दो दिन के भीतर केस से जुड़े सारे तथ्य सामने ले आने का भरोसा दिलाया है. साथ ही कहा कि समाज को समझाइश देने के बाद समाज ने चक्काजाम हटा दिया है.

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक