➡️ अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में जयपुर और तमिलनाडु विजेता रहे

  • Jul 28, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image



रीवा।  शहर के नवनिर्मित स्पोर्टस काम्पलेक्स में अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का रोमांच शिखर पर है। राष्ट्रीय स्तर की टीमें अपना जी जान लगाकर खेल का प्रदर्शन कर रही हैं तथा रीवा के दर्शक रोमांच से भरपूर मैचों का पूरा आनंद ले रहे हैं। लीग मैच के अंतिम मैच की श्रृंखला में 28 जुलाई को इलाइट क्लब जयपुर व रीवा इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें इलाइट क्लब जयपुर ने रीवा इलेवन को 5-0 से पराजित किया। इसी प्रकार दूसरे मैच में तमिलनाडु पुलिस व परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर के मैच में तमिलनाडु पुलिस ने परम फुटबॉल क्लब जम्मू कश्मीर को 2-0 से हराया।


पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में खेल एवं युवक कल्याण विभाग तथा भैयालाल शुक्ल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के रीवा गोल्डकप टूर्नामेंट में नवीन स्पोर्टस काम्पलेक्स का मैदान पूरा खचाखच भरा रहता है और रीवा की खेल प्रेमी जनता पूरे जोशों खरोश से अपनी चहेती टीमों का उत्साहवर्धन करती है।  टूर्नामेंट में लीग मैचों का समापन हो गया है।आज 29 जुलाई को शाम 5 बजे से पहला सेमीफाइनल तथा शाम 7.30 बजे से दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा। उल्लेखनीय है कि खेल के उपरांत  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप सेन ने लकी ड्रा निकाला।


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक