मालनपुर में दिखा आई फ्लू का असर बड़े मरीजो की बड़ी संख्या*

  • Jul 31, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

आई फ्लू का असर मालनपुर नगर में भी दिखने लगा है बरसात का सीजन शुरू होते ही आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर मरीजों में बढ़ोत्तरी हूई है बता दें कि आज से 15 दिन पहले अस्पताल में मरीजों की संख्या 50 से 55 थी लेकिन आज लोगो फेल रही संक्रमित बीमारी आई फ्लू ने प्रति दिन मरीजों की संख्या 70 से 75 हो गई है स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मोहनीश तोमर ने मरीजों को बताया है कि आई फ्लू लोगों में फैल रहा है ब्लैक चश्मा लगाए अपनी आंखों को छूने से पहले हाथों को आवश्यक रूप से धोएं संस्कृत व्यक्ति अपना टॉवल तोलिया अलग रखे आई ड्रॉप आदि उपयोग पहले डाक्टर की सलाह ले उपयोग की गई वस्तुओं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें स्विमिंग पूल एवं तालाब के प्रयोग से बचे साफ हाथों में अपनी आंखों से आसपास किसी तत्व त एवं रिसाव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएं उपयोग किए गए कपड़े को गर्म पानी से धोलें और यदि आंखों में ललिया हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लेने डॉक्टर के सलाह के बिना कोई आई ड्रॉप का का उपयोग न करें अपने आसपास सफाई रखें संक्रमित व्यक्ति से नजदीकी दूर रहे यह सलाह डॉक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में आ रहे मरीजों को दी

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक