लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति देवभोग द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में मनाया गया आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय की जयंती

  • Aug 02, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


गरियाबंद जिला देवभोग लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति देवभोग द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय की जयंती को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर संचालन समिति के व्यवस्थापक सुधीर भाई पटेल , विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र साहू , प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी एवं मुख्य

अतिथि के रूप में प्राथमिक शाला गहनामुड़ा में पदस्थ प्रधानपाठक अवनीश पात्र उपस्थित रहे । इस अवसर पर छात्र- छात्राए के मध्य विज्ञान रंगोली , विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी , विज्ञान चार्ट , निबंध लेखन , प्रश्नमंच , चित्रकला , भाषण जैसे कार्यक्रम संपन्न हुए ।  मुख्य वक्ता श्री पात्र ने छात्र - छात्राएं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । विज्ञान का ज्ञान क्या , क्यों और कैसे शब्दों के बिना हमेशा अधूरा रहता है । जिन विद्यार्थियों के मन में जिज्ञासा न हों वे विज्ञान के पूर्ण छात्र नहीं बन सकते । हमारे देश में विज्ञान की उज्जवल परंपरा रही है उसका स्मरण करते हुए हमें विज्ञान के क्षेत्र में बहुत आगे जाने का प्रयास करना है ।

 संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के विज्ञान प्रमुख सनातन कश्यप एवं सह प्रमुख चूड़ामणि कश्यप के मार्गदर्शन में व सभी आचार्यों के सहयोग से संपन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य हेमंत यादव के मार्गदर्शन में रूपेश पात्र एवं  डीगेंद्र साहू ने किया इसी तरह कार्यक्रम की समाप्ति हुई

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक