जेल में बंद कैदियों की प्रहरी द्वारा मारपीट

  • Aug 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 6 हजार रुपए प्रतिमाह मांगने का परिजनों ने लगाया आरोप

- मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीएसपी, जांच के बाद होगी कार्यवाही

मुरैना। मुख्यालय स्थित जेल में एक बार फिर बुधवार की देर शाम बवाल खड़ा हो गया। बैरक में बंद कुछ कैदियों की प्रहरी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला संज्ञान में आया है, जिसके बाद घटना के दूसरे दिन एसडीएम एवं सीएसपी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे और सब कुछ सामान्य बताया। इधर परिजनों का आरोप है कि जेलर द्वारा उनके बंद परिजनों से खाने एवं सेवा के नाम पर 6 हजार रुपए प्रतिमाह देने की मांग की जा रही थी, जिसके चलते उनकी मारपीट की गई है। फिलहाल मामले की जांच प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जेल में बंद कैदी अनुज सिकरवार एवं धर्मेंद्र सिकरवार की प्रतिमाह रुपए ना देने के चलते जेलर के इशारे पर प्रहरी द्वारा जमकर मारपीट की गई। इसके साथ ही कुछ अन्य कैदियों की भी मारपीट की गई है, जिससे वहां बवाल मच गया। जब यह मामला जेल से बाहर निकला तो प्रशासन एवं पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार समाज के लोगों एवं बंद युवकों के परिजनों के साथ जेल पहुंचे। धर्मेंद्र एवं अनुज के परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल में उनके लडक़ों से खाने एवं सेवा के नाम पर 6 हजार रुपए प्रतिमाह मांगे जा रहे हैं एवं तमाम यातनाएं दी जा रही है। मारपीट के बाद जब परिजनों ने बच्चों से मिलने की जिद की तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया। एसडीएम एवं पुलिस अधिकारी का कहना है कि खाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था और हल्की मारपीट हुई है, लेकिन किसी को चोट नहीं है। परिजनों द्वारा बोर्ड पैनल से मेडिकल कराने की मांग के चलते समिति का गठन किया जा रहा है।

इस मामले में क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने कहा कि जेल में सभी समाज के कैदी बंद है। हम चाहते हैं कि सभी के साथ न्याय हो और अगर इस मामले में प्रशासन एवं पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है तो वह मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि जेल में कई गरीब परिवार के युवक भी किसी ना किसी आरोप में बंद है, अगर उनसे जेल में वसूली की जा रही है तो वह गलत है। ज्ञातव्य रहे कि मुरैना जेल में इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है, पूर्व में भी कई बार अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं, लेकिन हर बार जांच के नाम पर मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

- इनका कहना है........

बुधवार की शाम को जेल में दो पक्षों में खाने की सब्जी को लेकर कुछ विवाद हुआ था और मारपीट हुई थी, लेकिन इसमें किसी को चोट नहीं आई है। एसडीएम एवं उनके द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिवेदन बनाकर जिला कलेक्टर को भेजा जा रहा है एवं कैदियों का मेडिकल कराने के लिए समिति का गठन कर मेडिकल कराया जाएगा।

अतुल सिंह, सीएसपी मुरैना 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक