आगामी चुनावों के मद्देनजर अवैध हथियारों पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही

  • Aug 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना इंदार द्वारा अवैध हथियार रखने बालों पर कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार ।

कोलारस

                  पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियार रखने वालों के विरुध्द विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किय गया है । इस पर श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया के एवं एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना इन्दार द्वारा 315 बोर व एक जिंदा राउण्ड के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । आज दिनांक 06.08.2023 को थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खतौरा मे स्टेडियम के पास अवैध हथियार कट्टा लिये हुई कोई वारदात करने की नियत से खड़ा है, उक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची और वहां जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का आदमी मिला जो पुलिस को आता देख भागने की काशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा और उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटू उर्फ आनन्दम पुत्र देवीलाल परिहार उम्र 26 साल निवासी खतौरा थाना इन्दार का होना बताया, पुलिस द्वारा संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की तलासी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिला जिसे बिधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना इंदार पर अपराध क्रमांक 165/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि देशराजसिंह भील, आर 814 महेशसिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक