हेरिटेज कराओके ग्रुप पाटन द्वारा धी गोल्डन एरा हिंदी फिल्म संगीत के तीन दिग्गजों दिवंगत पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब किशोर कुमार और मुकेशजी को एक संगीतमय श्रद्धांजलि दि गई

  • Aug 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कला, संस्कृति, संस्कार और संगीत को समर्पित शहर पाटन में बहुत ही कम समय में फिल्म संगीत कराओके के क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि हासिल करने वाली संस्था हेरिटेज कराओके ग्रुप ने हिन्दी फिल्म संगीत के तीन दिग्गज गायक रफ़ी साहब, किशोर कुमार और मुकेशजी को उन के द्वारा गाए गए गीतों के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई

इस कार्यक्रम का सुंदर आयोजन खेडुत भवन, ए. पी. एम. सी के पूर्णतः वातानुकूलित सभागार में आयोजित किया गया था। ईस कार्यक्रम के अतिथि विशेष के तौर पे पाटन के सक्रिय एवं जागरूक विधायक डॉ. किरीटभाई पटेल,अवनी मैटरनिटी होम, के  डॉ. दीप व्योमेशभाई शाह,  न्यू भारत रेडियो की और से विजयभाई रायचंदानी, डीसा , बनासकांठी जील्हासे प्रसिद्ध गायीका रीनाबेन पटेल, पाटन संग्रहालय के अधिकारी महेंद्रसिंह सुरेला, गुजरात के प्रसिद्ध लोक गायक दशरथ गोवालियो, अहमदाबाद से कराओके गायक प्रफुल्लभाई दवे और नडाबेट बॉर्डर टूरिज्म के इवेंट मैनेजर श्री विनय भारद्वाज जी ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शानदार शुरुआत आठवीं कक्षा की छात्रा इरा पटेल द्वारा गाए गए मोहम्मद रफी साहब के मार्मिक गीत लिखे जो खत तुझे से हुई। और फिर हेरिटेज कराओके ग्रुप के विशिष्ट गायकों ने एक के बाद एक भावपूर्ण और प्रभावी गाने से श्रोताओ को ईतना आकर्षित किया की देर रात जब कार्यक्रम ख़त्म हुआ तब भी दर्शकगण वन्समोर और अन्य गानों की मांग करते रहे. कार्यक्रम में पाटन की संगीत प्रेमी जनता और पाटन शहर की कई स्वयंसेवी संस्थाएं जैसे भारत विकास परिषद, पाटन शाखा और सिद्धेम शाखा, रोटरी क्लब ऑफ पाटन के अध्यक्ष जुजार सिंह सोढ़ा, मंत्री श्री विनोदभाई सुथार, क्लब ट्रेनर श्री डॉ. बाबूभाई प्रजापति उपस्थित थे। । जैन जागरूकता केंद्र के मेहुलभाई जैन।, रामरहीम अन्नक्षेत्र के यतिनभाई गांधी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री महासुखभाई मोदी, मंत्री श्री। केशवभाई ठक्कर और गजानन मंडली, पाटन महाराष्ट्रीयन समाज के अध्यक्ष सुरेश देशमुख और मुख्य ट्रस्टी सुनील पागेदार जैसे प्रबुद्ध और प्रतिष्ठित नागरिकों से भारी समर्थन और दाद मिली। कार्यक्रम में शहर के संगीतज्ञ श्री अशोकभाई व्यास ने गायक एवम्  गायिकाओं को गायकी एवं लयताल की बारीकियां सिखायी गयीं। अभ्यास के दौरान एसे संगीतकार के जिन्होने  कई पुरस्कार पाये है और कई गीतों के प्रसिद्ध संगीतकार  श्री कमलेषभाई स्वामी द्वारा सटीक गायन का निरंतर अंतरंग प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन हेरिटेज कराओके ग्रुप के निर्देशक डॉ. आशुतोष पाठक द्वारा गरिमामय एवं सफलतापूर्वक किया गया। एवं प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय मंच संचालन प्रबंधक श्री. अशोकभाई त्रिवेदी ने किया

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक