अभाविप जिला संयोजक रंजन यादव ने छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

  • Aug 08, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


गरियाबंद:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छुरा के निजी कचना ध्रुवा महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति प्राप्त होने में हो रहे विलंब की समस्या को लेकर मोर छात्रवृत्ति मोर अधिकार का नारा लगाते हुए जिला संयोजक रंजन यादव के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय पहुँचे। 

छात्र नेता रंजन यादव ने बताया की गरियाबंद जिला जो की वनांचल व जनजाति बहुल्य क्षेत्र है और यहाँ के छुरा विकासखंड के कचना ध्रुवा निजी महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे अनुसूचित जाति के छात्र- छात्राओं  की छात्रवृत्ति की बड़ी समस्या हैं। जो छात्रवृत्ति छात्रों को उनके अध्ययन के लिए जनवरी माह में प्राप्त हो जाना चाहिए वो छात्रवृत्ति आज 7 से 8 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ।छुरा महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह छात्रवृत्ति के भरोसे बैठे हैं परन्तु वर्तमान में प्रदेश में बैठे ठगेश बघेल की सरकार छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति समय पर नहीं दे पा रही। जिला संयोजक रंजन यादव ने कलेक्टर महोदय को इस समस्या से अवगत कराया व चेतावनी भी दी गई की आने वाले सप्ताह भर के भीतर छात्रों को उनका छात्र वृत्ति मिल जाये अन्यथा सैकड़ों छात्रशक्ति के साथ अभाविप उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम निषाद,अभाविप के कार्यकर्ता मुकेश यादव,राहुल सिन्हा,अजय,व छात्र धनेश भोई,लकेश्वर मरकाम,उग्रसेन मरकाम,हेमनारायण ठाकुर,सतीश,राजनंदनी,रोशनी,गीता,पार्वतीकंवर,खिलेश्वर,सिद्धार्थ,किशन,चंद्रकुमार,नेहरूलाल,योगेश कुमार,चिंतेस,सुरज,नरेश कुमार,प्रीतकुमार,देवशरण,पुरण नागेश अन्य छात्र उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक