तेतलखूंटी में मरीजों को मिलेगी सुविधा:नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उद्घाटन

  • Aug 13, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट 


गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतलखूंटी में ग्राम पुजारी के द्वारा पूजा पाट कर नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नुरमति मांझी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष   श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मीबाई पटेल  श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रविवार को किया उद्घाटन के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार  कृत संकल्पित  है। इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन खुला रहे वह ध्यान रखें की केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटे। श्रीमती नुरमति मांझी ने कहा उप शास्त्र खुलने से इस इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।


बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से स्वस्थ्य समाज होगा निर्माण जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर 


श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा से ही स्वास्थ्य समाज का निर्माण होगा इसके लिए ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य उपकेंद्र जरूरी है। तेतलखूंटी में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी । उद्घाटन के दौरान तपेश्वर ठाकुर निलाधर साहू भिखारी जानी लंबोदर साहू परवित सोरी जबर सोरी भूतेश्वर साहू रमेश सोरी जयसिंह ठाकुर जलंधर यादव सचिव करमचंद कोटवार उमा यादव गोपाल राम साहूभुवन साहू सभी मितानिन बहने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण एवं ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक