दिग्गज निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 1 लाख शेयर, रॉकेट बना स्टॉक, एक ही दिन में 8% चढ़ गया भाव

  • Nov 03, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

भारतीय दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के कारोबारी विजय केडिया (Vijay Kedia) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 FY23) के दौरान अपने पोर्टफोलियो स्टॉक एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड  (Elecon Engineering Company Ltd) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। कंपनी के शेयर लगभग 8% तक चढ़कर 400.65 रुपये पर पहुंच गए। 

कंपनी में 1.94% हिस्सेदारी है
बीएसई पर जारी सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए जारी हालिया शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार, दिग्गज निवेशक के पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 1.94% हिस्सेदारी या 21,75,000 इक्विटी शेयर हैं, जो इससे पहले के 1.85% हिस्सेदारी या 20,75,000 शेयरों से अधिक है। 

कंपनी के शेयरों का हाल
एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयरों ने एक साल की अवधि में 120% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जबकि मल्टीबैगर स्टॉक 2022 (साल-दर-तारीख या YTD) में अब तक 90% से अधिक बढ़ गया है। 

कंपनी के बारे में
एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड की स्थापना साल 1951 में हुई थी। यह औद्योगिक गियर वाले मोटर्स और रेड्यूसर, सामग्री हैंडलिंग इक्विपमेंट, माइनिंग इक्विपमेंट, कास्टिंग प्रक्रियाओं आदि के निर्माण का कार्य करती है। एलकॉन एशिया में सामग्री हैंडलिंग इक्विपमेंट और औद्योगिक गियर के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। 



COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक