मतदाता जागरूकता अभियान के तहत देवभोग वन धन केंद्र स्व सहायता समूह ने जागरूकता अभियान की शुभारंभ

  • Aug 13, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 

आज दिनाक 13.08.2023 दिन रविवार को वन धन केंद्र में एसडीएम के निर्देश में वन धन केंद्र में मतदाता जागरुकता अभियान 2023 का मतदाता जागरुकता अभियान लोगकतंत्र का भाग्य विधाता होता जागरुक मतदाता का आयोजन किया गया,छबिलाल ध्रुव प्रक्षेत्र अधिकारी के उपस्थिति में मतदाता जागरुकता अभियान की शुभारंभ कर उन्होंने भारत में मतदान का एक बड़ा महत्व है। इसी महत्व के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से सौ फीसद मतदान के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं मतदान केंद्र पर भी उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।इसलिए हर एक मतदाता का यह फर्ज बनता है कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हर हाल में भाग ले। लेकिन पूरी तरह से जागरूक होकर अच्छे प्रत्याशी को ही मतदान करें, जोकि पांच साल तक अपने हलके के विकास के अलावा लोगों की सेवा कर सके। ऐसे प्रत्याशी को कतई वोट न करें, जिसके लिए बाद में पछताना पड़े। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे भुवन लाल बघेल जिला वन उपज सहकारी संघ जिला गरियाबन्द,हेमसिंह ठाकुर उप वन क्षेत्रफल रीपा प्रभारी देवभोग,केशरी लाल नायक वन चौकीदार,वन धन मित्र प्रशस्तिकरण गोधर बघेल एवम भी वन धन केंद्र के स्व सहायता समूह के सदस्य गरिमा साहू,प्रफूला निषाद,जयमनी निषाद,ममता ठाकुर,अनिता ठाकुर,गोमती निषाद,संतोषी निषाद,रामेश्वरी निषाद,तिलमती निषाद,सुषमा निषाद,मालती निषाद,सुखी निषाद,मीना निषाद,पार्वती साहू,सरोज साहू,जोह शेन,रंजिता शेन उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक