निगडी स्टार पुणे ने जीती प्रतियोगिता

  • Aug 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुणे : आईजी कप पुणे का 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष में सीरवी स्पोर्ट्स क्लब पुणे के तत्वावधान में जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब विमान नगर पुणे द्वारा आयोजित शुटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता आईजी मैदान वाघोली में बड़े ही शानदार तरीके से सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में  पुणे की 11 टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम निगड़ी स्टार पुणे व उप विजेता बिबवेवाडी पुणे रही । वही तीसरे स्थान पर टीम मार्केट यार्ड रही। मेन ओफ द सीरीज प्रकाश गेहलोत बेस्ट शुटर उमेश सोयल रबरमेन, बेस्ट नेटी यश नीगड़ी, युवा नेटी दिनेश गेहलोत दिनू, बेस्ट रेफ़री लालाराम सैणचा

बेस्ट रेफ़री अमृतलाल, बेस्ट डिसीप्लीन अरुण वाघोली, बेस्ट डिसीप्लीन रमेश कुमार सोलंकी 

बेस्ट मंच संचालन देवाराम गेहलोत इस प्रकार के सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।इस आयोजन को सफल बनाने में वाघोली वडेर के अध्यक्ष पुखाराम  सोयल व संपूर्ण कार्यकारिणी  कमिटी और सीरवी स्पोर्ट्स क्लब कमिटी पुणे के अध्यक्ष मिश्रीलाल भीमाराम गेहलोत एवं संपूर्ण कमिटी मेंबर व इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अपना अमूल्य समय निकाल कर पधारे हुए मेहमान उपस्थित थे । इस मौके पर अखिल भारतीय महासभा महाराष्ट्र प्रान्त के अध्यक्ष दिनेश कुमार गेहलोत महिला उपाध्यक्षा श्रीमती प्रमिला ताई ,भुपेंद्र वरपा ,पुणे सीरवी जय भवानी सेवा संस्था के पूर्व अध्यक्ष दुर्गाराम भायल ,जीवाराम सोयल, जोगाराम सोयल वर्तमान अध्यक्ष दुर्गाराम सोलंकी व कार्यकारिणी सदस्य व वडगांव शेरी वडेर से पोकरराम काग व सभी कमेटी मेंबर व वाघोली स्पोर्ट्स क्लब के सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा ।आयोजक जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब विमान नगर से  हकाराम राठौड़ भुपेंद्र वरपा गेनाराम आगलेचा, प्रकाश गेहलोत, राजेश काग, कुकाराम गेहलोत, सुरेश लचेटा , मोहनलाल भायल देवाराम गेहलोत, बाबुसेठ पंवार, श्रवण कुमार सोलंकी ,चुनीलाल काग, रमेश कुमार सोलंकी, रमेश कुमार काग, भावेश आगलेचा, भुराराम सोलंकी ,अरविंद गेहलोत प्रकाश सोलंकी सहित अनेक समाज के सदस्यों का तन मन धन से बहुत अच्छा योगदान रहा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक