रीवा कलेक्टर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का डीपीएफ लेखा अपडेट करने के दिए निर्देश

  • Aug 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का डीपीएफ (विभागीय भविष्य निधि) लेखा वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 जिसमें पटवारी भी शामिल हैं, का लेखा कोषालय अधिकारी के लॉगिन पासवर्ड से अपडेट करना है। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारियों को जानकारी भेजने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन अभी भी कुछ राजस्व अधिकारियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के डीपीएफ लेखा की जानकारी नहीं भेजी है। जिससे अपडेशन नहीं हो सका है और डीपीएफ भुगतान में समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्यालय द्वारा डीपीएफ लेखा तैयार न करना बड़ी वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आती है। 

कलेक्टर ने बताया कि तहसीलदार नईगढ़ी ने 4 कर्मचारियों, तहसीलदार हुजूर ने पांच कर्मचारियों, तहसीलदार सिरमौर में 7 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान ने 7 कर्मचारियों तहसीलदार मनगवां ने 12 कर्मचारियों की डीपीएफ की जानकारी अब तक नहीं भेजी है। इसी प्रकार तहसीलदार जवा ने 5 कर्मचारियों, तहसीलदार मऊगंज ने 5 कर्मचारियों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जवा ने 8 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मऊगंज के कार्यपालन यंत्री ने 11 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का डीपीएफ लेखा की जानकारी अब तक प्रेषित नहीं की है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक